आज की ताजा खबर

ट्रक दुर्घटनाः मृतको के परिजनों को जनप्रतिनिधियों में दी सांत्वना

top-news

राठ (हमीरपुर)। राठ महोबा मार्ग पर स्थित पहाड़ी मोड पर बीते दिवस शुक्रवार को रॉग साईड से आये डीसीएम ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो चचेरे भाईयों सहित एक मजदूर की मौत से गांव में मातम छा गया। पुलिस आज तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले गई। जहां क्षेत्रीय विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधियों ने पहुँचकर मृतकों के परिजनों को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। पुलिस ने मिनी ट्रक के चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। सदर गांव निवासी रामनरेश श्रीवास ने बताया कि उसके तीन पुत्र विकास, राजेश, राकेश थे। उसके पास दो बीघा जमीन है। खेती कर वह परिवार का भरण-पोषण करता है। बताया कि उसका छोटा पुत्र राकेश मजदूर करता है। शुक्रवार की शाम वह मजदूरी करके घर लौट रहा था। मृतक अविवाहित था। पुत्र की मौत पर मां राम श्री का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं छोटेलाल श्रीवास ने बताया कि उसके पास ढाई बीघा जमीन है। खेती कर वह परिवार का भरण-पोषण करता है। छोटा पुत्र राठ में मजदूरी करता था। मृतक अविवाहित था। पुत्र की मौत पर मां कमलेश रानी बेसुध हो गई है। इसी तरह इंद्रपाल रैकवार ने बताया कि उसके पास दो बीघा जमीन है। उसके चार पुत्र घंसू, तुलाराम, राजकुमार, बृजभान है। बृजभान राठ में मजदूरी करता था। मृतक अपने पीछे चार माह के पुत्र आशीष छोड़ गया है। पति की मौत पर पत्नी लक्ष्मी, मां मानकुंवर का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले मिनी ट्रक के चालक को हिरासत में ले लिया है। वहीं आज तीनों शवों के पोस्टमार्टम के दौरान क्षेत्रीय विधायक मनीषा अनुरागी, जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत, नगर महामंत्री मुकेश गुप्ता व दीपू मुंशी, उपाध्यक्ष महेंद्र गांधी इत्यादि लोग मौजूद रहे। इसके साथ ही शांति व्यवस्था बनाने के लिए एसडीएम राठ अभिमन्यु कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकार राजीव प्रताप सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह, एसएसआई शिव सहाय सरोज सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। पुलिस ने चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की है। 
फोटो- 08राठ02 व 03:ः 02ः मृतकों के परिजनों को सांत्वना देते जनप्रतिनिधि 03ः थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे मृतक के परिजन व ग्रामीण
हादसे के बाद गलत चल रहे वाहनों का पुलिस ने किया चालान 
राठ(हमीरपुर)। शुक्रवार को पनवाड़ी मार्ग स्थित सैदपुर पहाड़ी के पास हुए हादसे में तीन मजदूरों की मौत पर प्रशासन ने शनिवार को सख्ती दिखाई। प्रशासन ने घटना स्थल पर बेरियल लगाकर विपरीत दिशा से आ रहे वाहनों को रोक कर चालन किया और बैरंग वापस लौटाकर सही दिशा से चलने के निर्देश दिए। पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। थाना प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह ने बताया कि विपरीत दिशा से आ रहे करीब एक दर्जन वाहनों का चालन किया गया है। अब प्रतिदिन चेकपोस्ट पर पुलिस तैनात रहेगी।


https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *