आज की ताजा खबर

पूरे देश में चुनाव आयोग ने एसआईआर लागू किया

top-news

भोगांव/मैनपुरी। भाजपा कार्यालय में मतदाता गहन पुनरीक्षण विधानसभा कार्यशाला आयोजित हुई। जिसमें स्नातक निर्वाचन से पूर्व मतदाताओं के आवेदन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र में बूथ अध्यक्षों की बैठक करने के लिए निर्देशित किया गया। विधायक रामनरेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में कार्यशाला आयोजित हुई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पूरे देश में चुनाव आयोग ने एसआईआर लागू किया है। जिसके अंतर्गत मतदाता सूचियों का सत्यापन एवं पुननिरीक्षण किया जाएगा। चुनाव आयोग ने इस प्रक्रिया के अंतर्गत समय बद्ध घर-घर जाकर मतदाता सत्यापन करने की प्रक्रिया है। इस अभियान के अंतर्गत संगठन द्वारा हर विधानसभा में बीएलए- 1 और बीएलए- 2 के रूप में पार्टी कार्यकर्ता को जिम्मेदारियां दी गई है। जो सभी मंडलों में बूथ स्तर के पदाधिकारियों के साथ बैठक करके घर घर जाकर नए मतदाताओं को जोड़ने एवं पुराने मतदाताओं का सत्यापन करने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि एक नए मतदाता के लिए एक फॉर्म को भर के संबंधित बूथ पर उपस्थित बीएलओ को देना होगा। जो मतदाता उस क्षेत्र का नहीं है ऐसे मतदाता को चिन्हित करके फार्म साथ भरकर बीएलओ को देना है। इस अभियान में सभी शक्ति केंद्र संयोजक सभी बूथ अध्यक्ष एवं बूथ के प्रवासी शामिल रहेंगे।  
मुख्य अतिथि संयोजक वीरेंद्र शाक्य ने उपस्थित बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र संयोजक, मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी एवं जिले के पदाधिकारियों को जरूरी सलाह दी। उन्होंने कहा कि कार्य क्षेत्र में पहुंचकर बूथ अध्यक्षों से बैठक करें और ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं के आवेदन समय से जमा करें, जिससे नाम वोटर लिस्ट में आ सके। कार्यक्रम का संचालन मण्डल अध्यक्ष प्रताप लोधी ने किया। इस मौके पर शिवेंद्र कुमार वर्मा, जितेंद्र राजपूत, रणधीर प्रधान, विजय विक्रम सिंह, सतेंद्र लोधी, बाबा लोधी, अरुण कुमार, रोहित राजपूत आदि मौजूद रहे।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *