आज की ताजा खबर

नाला के रपटे में पैर फिसलने से नौनिहाल डूबा मौत

top-news

भरुआ सुमेरपुर। थानाक्षेत्र के चंदौली डेरा में घर से आंगनबाड़ी पढ़ने जा रहा नौनिहाल का नाले के रपटे में पैर फिसल जाने से गहरे पानी में चला गया। इसकी डूब जाने से मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।चंदौली डेरा निवासी महेश कुटार ने बताया कि उसका पुत्र देवी प्रसाद उर्फ सुमित (6)अपने चाचा के लड़के अंकुल,नकुल के साथ करोड़न नाला के उस पार बनी आंगनवाड़ी केंद्र में सुबह करीब साढ़े नौ बजे पढ़ने के लिए जा रहा था। तभी उसका रपटा पार करते समय उसमें लगी काई में पैर फिसल जाने ने गहरे पानी में चला गया। साथ जा रहे बच्चे दौड़ कर घर आकर उसके डूबने की घटना बताई। परिजन तत्काल नाले में पहुंच कर उसको खोजना शुरू किया।थोड़ी देर बाद वह मिल गया, लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी।अचानक हुई घटना ने पिता महेश कुमार,मां शिवकांती सहित भाई बहनों में कोहराम मच गया।मृतक छह भाई बहनों में पांचवे नंबर का था। ग्राम प्रधान कामता प्रसाद वर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *