आज की ताजा खबर

स्यावरी मार्ग के अंधेरे में आग का गोला बनी किशोरी की गूंजी भयानक चीखें, रेफर

top-news

राठ(हमीरपुर)। बीती देर शाम धू-धूकर आग से जल रही चीखती चिल्लाती एक किशोरी की आवाजे सुनसान इलाके में गूंजने लगी। अंधरे और सन्नाटे में गूज रही चीखों और आग की लपटों को देखकर लोग वहां पहुंचे और देखा तो एक मानव साया आग की लपटो में घिरा था। एम्बुलेंस को सूचना देते हुए लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया तब तक वह साया जमीन पर गिर पड़ा। सामुदायिक स्वस्थ्य केद्र राठ गम्भीर रुप से करीब 99 फीसदी जली किशोरी को झाँसी मेडिकल कॉलेज के लिये रेफर किया गया है।  
बीती देर शाम कस्बे में धू-धूकर आग जल रही किशोरी के चीखने चिल्लाने की आवाजें स्यावरी मार्ग पर स्थित नगर पालिका परिषद के बाउंड्रीवाल परिसर के करीब सूनसान अंधेरे में गूंजने लगी। बड़ी ही भयानक चीखों और आग की लपटों की तरफ लोगों का ध्यान पहुंचा। करीब स्थित एक निजी चिकित्सालय में मौजूद लोगों ने इसकी सूचना एम्बुलेंस को दी और जली किशोरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। गम्भीर रुप से करीब 99 फीसदी झुलसी युवती को मेडीकल कालेज रेफर कर दिया गया। घटनास्थल पर पहुंची थाना पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी, रात्रि करीब साढ़े 11 बजे हमीरपुर से फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किए। वहीं आग से झुलसी किशोरी की शिनाख्त राठ थाना क्षेत्र के धनौरी गांव निवासी रेखा (18) पुत्री स्वर्गीय विनोद के रूप में हुई है। युवती की मां उमाकांती ने बताया कि उसकी पुत्री रेखा नोयडा में किसी निजी कम्पनी में काम रही थी तथा बीते दो दिन पूर्व ही वह गांव में लगने वाले मेले को देखने के लिए नोएडा से वापस अपने गांव धनौरी आई थी। बीते दिवस बुधवार की दोपहर करीब 3ः00 बजे वह बैंक से पैसे निकालने की बात कह कर घर से राठ के लिए निकली थी। रेखा की मां इस बात पर हैरान है कि उसकी पुत्री राठ कस्बे के बाहरी क्षेत्र में सूनसान जगह पर कैसे पहुंची और किसके साथ पहुंची उसे कोई जानकारी नहीं है। उमाकांती ने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि उसकी पुत्री के ऊपर पेट्रोल डालकर किसी ने आग लगाई है उसने पूरी घटना की निष्पक्षता से जांच किये जाने की मांग की। वहीं एडिशनल एसपी मनोज गुप्ता का कहना है कि युवती की शिनाख्त धनौरी गांव की निवासी रेखा के रूप में हुई है। रेखा के अनुसार उसने स्वयं ही आग लगाकर खुद को जलाया है। बताया कि पुलिस सभी पहलुओं पर गहनता से जांच पड़ताल कर रही है। लोगों ने आशंका जताते हुए कहा कि युवती को पेट्रोल डालकर जलाया गया है। जलने के समय उसके शरीर पर कपड़े भी नहीं थे। सभी के दिमाग में यह सवाल उठ रहा है कि नगर से दूर सुनसान अँधेरे में वह  क्यों पहुंची और कैसे पहुंची। वहीं नगर के स्थानीय लोगों का कहना है कि राठ कस्बे के आउटर स्थानों में जहां सुनसान रहता है वहां अंधेरा होते ही प्रेमी युगलयदा कदा दिखाई पड़ते हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना राठ पुलिस का कहना है कि घटनास्थल पर एक मोबाइल फोन एक जला हुआ पर्स, चार्जर, व कुछ अन्य सामान पड़ा हुआ मिला है। वहीं राठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्साधिकारी ने बताया कि युवती लगभग 99 प्रतिशत तक जल चुकी है। जिसे झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *