आज की ताजा खबर

सीएचसी स्टाफ पर कार्रवाई के लिए आशाओं ने किया हंगामा

top-news

लखीमपुर-खीरी।खमरिया में एक सड़क हादसे के बाद आशा कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा में ड्यूटी लगाए जाने पर हंगामा किया। विधायक और एसडीएम ने पीड़ित परिवार को सहायता का आश्वासन दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने में कठिनाई का सामना किया। जांच और कार्रवाई का भरोसा दिया गया।
हाइवे हादसे के बाद खमरिया सीएचसी में संगिनी और आशाओं ने बिना वजह तिरंगा यात्रा में ड्यूटी लगाए जाने की वजह से दिन भर हंगामा किया। संगिनी और आशाओं ने सीएचसी स्टाफ पर प्रभावी कार्रवाई की मांग की। मामला बिगड़ता देख विधायक विनोद शंकर अवस्थी, एसडीएम लक्ष्मीकांत मणि और डिप्टी सीएमओ अमितेश द्विवेदी सीएचसी पहुंच गए। हालातों को काबू में करने के लिए खमरिया और ईसानगर का पुलिस फोर्स भी बुला लिया गया। विधायक और एसडीएम ने परिजनों को किसी तरह मनाया। जिसके बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पाई। गुरुवार को नेशनल हाइवे 730 पर अदलीशपुर के पास हुए एक सड़क हादसे में एक आशा वर्कर की मौत हो गई।
जबकि तीन आशाएं जख्मी हो गईं। हादसे के बाद आशा कार्यकर्त्रियों को पता चला कि उनकी ड्यूटी सिर्फ भीड़ बढ़ाने की वजह से लगाई गई थी। तो आशा कार्यकर्त्रियां और संगिनी आक्रोशित होकर हंगामा करने लगीं। आशाओं ने सीएचसी अधीक्षक डॉ. अमित सिंह को जमकर खरी-खोटी सुनाई। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज पाना पुलिस के लिए चुनौती बनने लगा। जिस वजह से खमरिया थाना प्रभारी ओपी राय और ईसानगर थानाध्यक्ष निर्मल तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर आ गए। बाद में विधायक विनोद शंकर अवस्थी,एसडीएम लक्ष्मीकांत मणि और भाजपा नेता अनुपम अवस्थी मौके पर आ गए। धौरहरा विधायक और एसडीएम ने पीड़ित परिवार को शासकीय सहायता और जमीन का पट्टा देने का वादा किया। तब परिजन और हंगामा कर रहे लोग शांत हुए। डिप्टी सीएमओ डॉ. अमितेश द्विवेदी ने आशाओं की मांग पर सीएचसी अधीक्षक और अन्य की जांच कर प्रभावी कार्रवाई का भरोसा दिया। जिसके बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पाई।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *