आज की ताजा खबर

बाल दिवस पर बच्चों ने मेला लगा आत्मनिर्भर बनने का दिया संदेश

top-news

जालौन (उरई)। बाल दिवस के मौके पर नगर के विद्यालयों में फन फेयर और बाल मेलों का आयोजन किया गया। जिनमें नन्हे-मुन्ने बच्चों ने स्टॉल लगाए। जिसमें बड़ी संख्या में अभिभावक और नगर के लोग मेला देखने पहुंचे। बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस मेले को लगाया गया है जिसके माध्यम से लोगों को भी आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया गया। देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया गया। नगर के सेठ वीरेंद्र कुमार पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर फन फेयर का आयोजन किया गया। इसके अलावा डीडी मैमोरियल पब्लिक स्कूल, महाराणा प्रताप साइंस इंटर कॉलेज, कन्हैयालाल अग्रवाल मैमोरियल बाल विद्या मंदिर, एमएल कांवेंट स्कूल, एसबीडीएम इंटर कॉलेज में लगाए गए बाल मेले में स्कूली बच्चों ने चाट बतासा, चाऊमीन, बर्गर, समोसे, फल, कोल्डड्रिंक्स, गेम्स आदि के स्टाल लगाए। जिसमें अभिभावकों और शिक्षकों ने खरीदारी कर बच्चों का उत्साह बढ़ाया है। स्कूल के बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस मेले का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया है। बाल मेले में लगाया गया मिकी माउस बच्चों के आकर्षण के केंद्र में रहा। डॉ. नितिन मित्तल व डॉ. हरेंद्र सिंह ने बताया कि बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से इस बाल मेले का आयोजन किया गया है। इस पर खुद बच्चों ने खानपान की वस्तुओं की स्टॉल लगाने के साथ-साथ गेम्स आदि के भी स्टॉल लगाए हैं जिसका सभी आगंतुकों ने आनंद लिया और खरीददारी कर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। महाराणा प्रताप साइंस इंटर कॉलेज में बाल भोग का आयोजन किया गया। इसके अलावा नगर के एमएलबी इंटर कॉलेज, आंनदी बाई हर्षे बालिका इंटर कालेज, सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज, पूर्णादेवी इंटर कॉलेज में भी बाल दिवस को धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया और उनके बच्चों के प्रति प्रेम की सराहना की गई और बच्चों को उनके संस्मरण सुनाए गए।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *