आज की ताजा खबर

पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव, परिवार में मचा कोहराम

top-news

दियोरिया (पीलीभीत)। दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के गांव जमुनिया महुआ में शुक्रवार सुबह 20 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता दिखाई दिया। मृतक की पहचान अभिषेक कुमार पुत्र मुनेंद्र पाल के रूप में की गई। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक दिगंबर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का मौका मुआयना किया।
परिजनों के अनुसार, अभिषेक शुक्रवार दोपहर लगभग दो बजे घर से खेत पर जाने की बात कहकर निकला था, जोकि देर तक घर वापस नहीं लौटा तो परिवार को चिंता होने लगी।शाम लगभग पांच बजे ग्रामीणों ने एक खेत के किनारे अभिषेक का शव गमछे के फंदे पर लटका मिला। सूचना मिलते ही तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी।
दियोरिया थानाध्यक्ष दिगंबर सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया, कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल युवक की मौत का स्पष्ट कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *