आज की ताजा खबर

तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, तीन युवकों की मौत

top-news

बिजुआ-खीरी। लखीमपुर भीरा राजमार्ग पर शुक्रवार रात भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया,टक्कर इतनी तीव्र थी अनियंत्रित कार बाइक पर आ रहे तीन युवकों को पीछे से टक्कर मारकर काफी दूर तक घसीटती चली गई। जिससे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। एक गंभीर हालत युवक की अस्पताल जाते समय रास्ते में मौत हो गई। वहीं कार भी क्षतिग्रस्त होकर खंती में चली गई। कार चालक मौके से फरार हो गया। भीरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात लखीमपुर भीरा राजमार्ग पर हादसे में बाइक सवार पड़रिया तुला निवासी रोहित गुप्ता (35) ,पहाड़ापुर निवासी हसीब (25) दोनों लखीमपुर पलिया के मध्य संचालित हो रही बसों पर चालक का कार्य करते थे वहीं बिजुआ निवासी संदीप शुक्ला (24)परिचालक का कार्य करते थे। शुक्रवार को तीनों लोग बस संचालक का कार्य समाप्त करने के बाद पलिया बस खड़ी कर अपने-अपने घरों को वापस जाने के लिए एक ही बाइक पर सवार होकर निकले।भीरा से चार किलोमीटर लखीमपुर की ओर जैसे ही बाइक गढी फॉर्म के पास पहुंची पीछे से आ रही एक अनियंत्रित वर्ना कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मारते हुए युवकों समेत बाइक को लगभग 300 मीटर तक घसीटती चली गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि हबीब और रोहित की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर घायल संदीप शुक्ला को इलाज के लिए ले जाते समय उसकी भी मौत हो गई। मौके पर पहुंची भीरा पुलिस ने तीनों शवों का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
यदि लगाया होता हेलमेट तो शायद बच जाती जान
शुक्रवार रात सड़क हादसे में बाइक सवार तीनों युवकों की जान चली गई। एक ही बाइक पर तीनों सवार थे किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था। लगभग 80 प्रतिशत लोग हेलमेट न लगाने की वजह से मौत का शिकार हो जाते हैं। लोग कहते दिखे कि हेलमेट पहने होते तो शायद जान बच सकती थी।
घर पहुंचे शव तो बिलख पड़े परिजन
शुक्रवार रात सड़क हादसे में जान गंवाने वाले तीनों युवकों के शव पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को अलग-अलग घरों में पहुंचे तो परिजनों में चीख पुकार मच गई।पड़रिया तुला निवासी रोहित गुप्ता अपने परिवार का अकेला सहारा था उसकी 2 वर्ष की बेटी राधिका लगातार यह पूछती रही थी कि पापा अभी क्यों नहीं आए हैं यह सुनकर मौजूद हर व्यक्ति की आंखें भर आईं। पहाड़ापुर निवासी मृतक हसीब की पत्नी हिना बेसुध होकर बार-बार यही कह रही थी कि घटना से थोड़ी देर पहले ही फोन आया था और हंस-हंसकर बातें कर रहे थे जरा देर में यह क्या हो गया वह मुझे छोड़ कर चले गये। हसीब का निकाह एक वर्ष पूर्व ही हुआ था और दोनों आने वाले कुछ ही दिनों में जश्न मनाने की तैयारी कर रहे थे। वहीं बिजुआ निवासी संदीप शुक्ला के घर का हाल भी कुछ ऐसा ही है उसकी पत्नी आरती बार-बार बेहोश हो जाती थी। संदीप परिवार में इकलौता कमाने वाला था उसके पिता रामस्वरूप ने बताया अगर 5 मिनट पहले मदद मिल जाती तो शायद आज बेटा जीवित होता अब तो पूरी जिंदगी ही अंधेरी हो गई है।
ट्रक ने स्कूटी सवार तीन छात्राओं को रौदा, तीनों की दर्दनाक मौत
गोला गोकर्णनाथ-खीरी।हैदराबाद थाना क्षेत्र के गोला खुटार नेशनल हाईवे मार्ग पर स्थित ग्राम अहमदनगर के पास शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक ट्रक ने स्कूटी सवार तीन छात्राओं को रौद दिया। इस हादसे में तीनों छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई।मृतक छात्राओं की पहचान साहिब (17) पुत्री अयूब, दीदार बानो (17) पुत्री सफीउल्लाह, और खदीजा (13) पुत्री यूनिस के रूप में हुई है। ये तीनों छात्राएं सिकंदराबाद ग्राम बिलहरी की रहने वाली थीं और केन ग्रोअर्स पीजी कॉलेज में पढ़ती थीं।
हादसे के अनुसार, साहिब बीए प्रथम वर्ष में पढ़ती थी, दीदार बानो बीए द्वितीय वर्ष में पढ़ती थी, जबकि खदीजा साहिब की भतीजी थी और कुछ दिन पहले ही संसारपुर अपने रिश्तेदारी में गई थी। शनिवार की सुबह तीनों छात्राएं स्कूटी से गोला डिग्री कॉलेज पढ़ने के लिए गई थीं और छुट्टी होने के बाद खदीजा को लेने संसारपुर गई थीं।वापस लौटते समय गोला खुटार मार्ग पर स्थित ग्राम अहमदनगर के पास ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली को ओवरटेक करने की कोशिश की और स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और तीनों छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई।हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रक ड्राइवर घटना के बाद गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है। इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। स्थानीय प्रशासन ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया है।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *