आज की ताजा खबर

सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 45 शिकायतो में 05 का हुआ निस्तारण

top-news

पीलीभीत 15 नवम्बर। तहसील बीसलपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल प्राप्त 45 शिकायती प्रार्थना-पत्र में से मौके पर 05 शिकायतों का निस्तारण किया गया। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने प्राप्त शिकायतों के सम्बन्ध में संज्ञान लेते हुए कहा कि सभी अधिकारी शिकायतों का निस्तारण करते हुए, आख्या पोर्टल पर अपलोड करें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने राम खिलौना ग्राम भैनपुरा, चन्द्रसेन गंगवार ग्राम ईंटगांव, पूरनलाल ग्राम कर्रखेड़ा, रामस्वरूप ग्राम सुकटिया जसकरनपुर, रोशन लाल ग्राम महावा, रहीस वेग ग्राम गोवल पतिपुरा, रामकली ग्राम अर्जुनपुर ऐ0, रामसेवक ग्राम मिघौना, रामचन्द्र ग्राम चन्दपुरा एवं मेवाराम ग्राम भितेरा के मृतक सहित 10 वारिसों को वरासत की खतौनी उनके वारिसों को प्रदान की।
तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया, उप जिलाधिकारी बीसलपुर, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, एलडीएम, जिला कृषि अधिकारी, जिला गन्ना, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, तहसीलदार बीसलपुर, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *