आज की ताजा खबर

सीज किए अवैध अस्पताल अगर मनमानी करें, तो दर्ज कराएं केस : सीएमओ

top-news

रामनगर (बाराबंकी)। जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवधेश कुमार यादव ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर का औचक निरीक्षण किया और स्वास्थ्य सेवाओं की वास्तविक स्थिति का जायजा लेते हुए मौजूद चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को सख्त निर्देश दिए। दोपहर में पहुंचे सीएमओ ने ओपीडी, पर्चा काउंटर, पैथोलॉजी लैब, लेबर रूम, एनबीएसयू, इमरजेंसी वार्ड व एक्सरे रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने लेबर रूम व इमरजेंसी वार्ड में बेहतर साफ-सफाई बनाए रखने को कहा और इमरजेंसी वार्ड में मरीजों से बातचीत कर दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली।
 मरीजों से व्यवहार बेहतर हो..
सीएमओ ने डॉक्टरों से कहा कि अस्पताल आने वाले प्रत्येक मरीज से अच्छा व्यवहार करें और उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं। सीएचसी परिसर की साफ-सफाई देखकर उन्होंने संतोष जताया और अधिक पौधे लगाकर परिसर को हरा-भरा रखने के निर्देश दिए।
 एम्बुलेंस सेवा पर सख्त हिदायत 
सीएमओ ईएमटी प्रशिक्षण केंद्र भी पहुंचे, जहां उन्होंने एम्बुलेंस कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि—
“फोन आने पर तुरंत एम्बुलेंस उपलब्ध कराएं, मरीज को बिना देरी सरकारी अस्पताल ही ले जाएं। प्राइवेट अस्पताल भेजने पर कार्रवाई होगी। उन्होंने दुर्घटना पीड़ितों की प्राथमिक देखभाल पर विशेष जोर देते हुए कहा कि ऐसे मरीजों को पानी न पिलाएं, करवट लिटाएं और जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन दें। बिना डॉक्टर की सलाह कोई उपचार न करने को भी कहा।
अवैध अस्पतालों पर रखें कड़ी निगरानी 
सीएचसी अधीक्षक डॉ. प्रणव कुमार श्रीवास्तव को निर्देशित करते हुए सीएमओ ने कहा कि हाल ही में सीज किए गए सभी अवैध अस्पतालों पर विशेष निगरानी रखें।यदि कोई मनमानी करता पाया जाए तो तत्काल एफआईआर दर्ज कराएं।
खराब सड़क पर जताई नाराज़गी 
निरीक्षण के दौरान अस्पताल तक पहुंचने वाली जर्जर सड़क देखकर सीएमओ ने चिंता जाहिर की और सीएमएस को निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधियों से मिलकर सड़क का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाए ताकि मरीजों को आवागमन में परेशानी न हो। निरीक्षण के दौरान डॉ. आशीष सिंह, डॉ. पूजा, डॉ. सना हुसैन, तथा समीर राम, अनुज, यशपाल सिंह, प्रभात सिंह सहित कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *