आज की ताजा खबर

घनी आबादी में ‘बारूद का बंगला’! पुलिस के छापे में फटा अवैध गोदाम का राज

top-news

बाराबंकी। शहर के पल्हरी चौराहे से जैदपुर रोड स्थित विनोद जायसवाल के एक मकान में पुलिस ने रविवार को 16 हाफ डाला विस्फोटक सामग्री बरामद की। इस सूचना से सभी शहर वासियों का मन दहल गया।गोपनीय सूचना पर सीओ सिटी संगम कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने ताला तुड़वाकर घर में प्रवेश किया तो अंदर का नज़ारा किसी बारूद महल से कम नहीं था। हर कमरा गोले, बम, पटाखों और विस्फोटक सामग्री से ऐसा भरा था मानो घर नहीं, दीपावली का ‘वेयरहाउस’ चल रहा हो। तहखाने में भी बारूद की भरमार देखकर अधिकारियों ने राहत की सांस ली कि ये सब समय पर पकड़ लिया गया, वरना घनी आबादी में जरा सी चिंगारी भी कयामत मचा सकती थी। दिलचस्प यह कि विनोद जायसवाल का लाइसेंस 2020 में ही खत्म हो चुका था, और वह भी घनी आबादी के बाहर के लिए। लेकिन साहब की ‘कार्यस्थली’ सीधे बस्ती के बीचोंबीच! सूचना मिलते ही एक दिन पहले ही वह बिल्डिंग खाली कर फरार हो चुका था—बरामदगी के डर से या धमाके के डर से, यह जांच का विषय है। एसपी अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर जिले में अवैध विस्फोटकों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत अब तक 16 हाफ डालों में भरकर आतिशबाजी बाहर निकाली जा चुकी है। टिकैतनगर में हाल ही में हुए विस्फोट, जिसमें दो लोगों की मौत हुई थी, उसके बाद यह कार्रवाई और तेज कर दी गई है। प्रशासन ने बिल्डिंग को सील कर दिया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इतना बारूद का जखीरा आखिर आया कहाँ से और जाता कहाँ था। फिलहाल, शहर में चर्चा यही है कि जायसवाल जी ने पटाखे बेचे कम, खुद को उड़ाने की तैयारी ज्यादा कर रखी थी।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *