आज की ताजा खबर

गोंडा में पंचायत के दौरान खूनी संघर्ष

top-news

गोंडा जिले में रविवार दोपहर 12 बजे देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कोयली गांव में एक झगड़े की पंचायत के दौरान खूनी संघर्ष देखने को मिला है। जहां भूतपूर्व सैनिक आनंद यादव,भाई किशन यादव और दशरथ यादव पर गांव के रहने वाले दबंग भगवान शंकर,उर्फ उत्तम सिंह,गौरी शंकर सिंह,आलोक सिंह, सत्यम उर्फ गणेश शंकर सिंह, अतुल सिंह,अंकुश सिंह,राजेश शर्मा, विजय तिवारी,दीपू तिवारी, श्याम नारायण तिवारी,रवि तिवारी और सौरभ शुक्ला द्वारा एकजुट होकर के धारदार हथियार से हमला किया गया है। जिसमें तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें गोंडा के मेडिकल कॉलेज मिलकर के भर्ती कराया गया है। जहां बेहद हालत नाजुक होने पर भूतपूर्व सैनिक आनंद यादव, किशन यादव और दशरथ यादव को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया है। जहां पर तीनों की हालत नाजुक बनी हुई है डॉक्टरों द्वारा लखनऊ ट्रामा सेंटर में तीनों लोगों का इलाज किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर आनंद राय, देहात कोतवाल संजय कुमार सिंह भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे हैं और पूरे मामले को लेकर के जांच शुरू कर दी गई है। पीड़ित परिजनों की तहरीर पर भगवान शंकर,उर्फ उत्तम सिंह,गौरी शंकर सिंह,आलोक सिंह, सत्यम उर्फ गणेश शंकर सिंह, अतुल सिंह,अंकुश सिंह,राजेश शर्मा, विजय तिवारी,दीपू तिवारी, श्याम नारायण तिवारी,रवि तिवारी और सौरभ शुक्ला के खिलाफ हत्या के प्रयास की गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि पूरे घटना का संज्ञान लेते हुए देहात कोतवाली पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। मुकदमा दर्ज करके सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है लगातार अलग-अलग स्थानों पर दबिश भी दी जा रही है। पूरे मामले की जांच गहनता से की जा रही है गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है किसी भी आरोपी को बक्शा नहीं जाएगा जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *