आज की ताजा खबर

तेज रफ्तार डंपर ने छीनी जिंदगी: सड़क हादसे में बाइक सवार दंपति घायल, पत्नी की मौत

top-news

 गोंडा। कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के धौरहरा चौराहे के पास सोमवार दोपहर लगभग एक बजे हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि महिला को काफी दूरी तक घसीटते हुए ले गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका संगीता साहू और उनके पति महेश कुमार साहू श्रावस्ती जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। हादसा उस समय हुआ जब महेश कुमार साहू अपनी पत्नी के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे। धौरहरा चौराहे के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि संगीता साहू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पति महेश कुमार साहू गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कर्नलगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महेश को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज भेजवाया। वहीं संगीता के शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि महेश कुमार साहू किसान इंटर कॉलेज भंभुआ में कार्यरत थे, जिससे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। प्रभारी निरीक्षक तेज प्रताप सिंह ने बताया कि तेज रफ्तार डंपर की पहचान कर ली गई है। चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि धौरहरा चौराहे पर अक्सर तेज रफ्तार भारी वाहन चलते हैं, जिसके कारण दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। लोग मौके पर स्पीड कंट्रोल और ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग कर रहे हैं।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *