आज की ताजा खबर

सूपानाला के समीप मिला अजगर, क्षेत्र में फैली सनसनी

top-news

शिवली कानपुर देहात।बुधवार की शाम शिवली क्षेत्र के बडागांव स्थित भाभा इंजीनियरिंग कॉलेज के पास से निकले सूपानाला के पास लगभग 10 फीट का विशाल अजगर मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर अजगर को पकड़ कर अपने साथ ले गई।
       बताते चलें कि क्षेत्र के जसवंतपुर मोगरा के मजरा कछियनपुरवा निवासी मलखान सिंह उर्फ तार बाबू पुत्र मन्ना कुशवाहा बड़ा गांव स्थित भाभा इंजीनियरिंग कॉलेज के बगल में अपने खेतों पर धान की कटाई कर रहे थे। अचानक उनकी नजर भाभा कॉलेज के बगल से निकले सूपानाला की ओर गई। तो देखा कि विशंभर नाथ के खेत में एक 10 फीट का विशाल अजगर लेट पड़ा था।वह काफी दहशत में आ गए। और भयभीत हो वहां से भागे। और जोगी डेरा पहुंचे और जोगियों की मदद से उसे पकड़वाया। देखते ही देखे काफी संख्या में वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। जोगी डेरा से जितेंद्र नाथ, राजेश नाथ, शिवनाथ,पिंकू नाथ, अमोल नाथ ने अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए उसे पकड़ लिया और वन विभाग को सूचना दी।मौके पर वनरक्षक कर्मचारी राम लखन कुशवाहा अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंच उसे एक बोरे में डालकर ले गए।जोगी डेरा के जितेंद्र नाथ ने बताया कि यह पहले भी कई बार देखा गया। लेकिन पकड़ में नहीं आया और इस अजगर ने जोगी डेरा की आधा दर्जन बकरियों को अपना निवाला बना चुका है। अजगर से क्षेत्रीय लोगों के बीच भय व्याप्त था। अचानक आज फिर से जब देखा गया। और उसे पकड़ लिया गया।अजगर के पकड़े जाने से क्षेत्रीय लोगों ने राहत की सांस ली है।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *