आज की ताजा खबर

एडीजी आलोक सिंह ने की समीक्षा बैठक, अपराध पर रोकथाम के निर्देष

top-news

माती कानपुर देहात।अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन आलोक सिंह द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना/शाखा प्रभारियों के साथ गोष्ठी कर अपराध नियंत्रण, कानून, यातायात व्यवस्था की समीक्षा की गई।साथ हीआधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
         पुलिस लाइन सभागार कक्ष में अपर पुलिस महानिदेशक आलोक सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय की उपस्थिति में गोष्ठी कर कानून-व्यवस्था की समीक्षा की गयी। अपर पुलिस अधीक्षक के साथ ही जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण तथा समस्त थाना प्रभारी/शाखा/इकाई प्रभारी के साथ अपराध नियन्त्रण के सम्बन्ध में समीक्षा गोष्ठी आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। श्रीसिंह ने थाने पर प्राप्त प्रत्येक छोटी से छोटी घटना का संज्ञान लिया जाये तथा उसका उसी स्तर पर तत्काल एवं यथोचित निराकरण किया जाने, महिला सम्बन्धी अपराधों का तत्काल संज्ञान लेते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने, आई0जी0आर0एस/जनसुनवाई प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की स्थिति, जनपद की रैंकिंग में सुधार करने तथा फीडबैक (संतोषजनक/असंतोषजनक) के संबंध में समीक्षा की गई।जनपद में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए उचित कार्यवाही करने के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये।धारा 14(1) गैंगेस्टर अधिनियम के अन्तर्गत कृत कार्यवाही की समीक्षा की गई।जनपदीय अभिसूचना तंत्र को सक्रिय कर समस्त प्रकार के प्रतिबन्धित संगठनों/अवैध शस्त्रों/ कारतूसों/शराब/विस्फोटक पदार्थों/मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए सतर्क दृष्टि रखने हेतु निर्देशित किया गया।सोशल मीडिया पर जातिगत/सांप्रदायिक/भ्रामक/अफवाह फैलाने वाली पोस्ट पर त्वरित विधिक कार्यवाही करने एवं उच्चाधिकारियों को अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया।न्यायालयों से सम्बन्धित नोटिस, वारंट, एनबीडब्लू, बीडब्लू आदि नियत तिथि से पूर्व ही तामील कराने हेतु निर्देशित किए जाने, मिशन शक्ति अभियान 5.0 व ऑपरेशन कन्विक्शन के प्रभावी क्रियान्वयन के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी।यातायात माह के दृष्टिगत प्रमुख सड़कों, चौराहों पर सीट बेल्ट, शराब पीकर वाहन न चलाने, ओवरलोडिंग रोकथाम, काली फिल्म, सड़क सुरक्षा संकेतों के स्वयं पालन करने तथा आमजनमानस को भी प्रेषित करने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया। साथ ही श्रीसिंह ने अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने, भूमि विवाद से सम्बन्धित प्रकरणों में निरोधात्मक कार्यवाही करने के सम्बन्ध में समस्त क्षेत्राधिकारीगण/थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी/हल्का प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में नियमित भ्रमण करने हेतु निर्देशित किया गया।उन्होनें सभी थाना प्रभारियों को चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए रात्रि गस्त के दौरान नियमित रूप से भ्रमणशील रहने आदि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। साथ ही मिशन शक्ति अभियान को सफल बनाने हेतु महिलाओं/ बालिकाओं को जागरूक करने, साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु अभियान चलाकर आम-जनमानस को जागरूक करने, लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रों तथा अपहृताओं की शीघ्र बरामदगी करने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *