आज की ताजा खबर

नहीं थम रहा मौदहा में हत्याओं का दौर एक माह में छः हत्याकांड

top-news

मौदहा हमीरपुर- क्षेत्र के ग्राम करहिया में पुरानी खुन्नस को लेकर भतीजे ने अपने घर जा रही चाची पर दिनदहाड़े कुल्हाड़ी से हमला कर सरेआम हत्या कर दी। वहां मौजूद ग्रामीणों ने आरोपी का रुख देख किसी ने महिला को बचाने की जहमत  मोल नहीं ली। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी खून से सनी कुल्हाड़ी लहराता हुआ गांव से भाग निकला। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के आलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। कोतवाली पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
 कोतवाली क्षेत्र मौदहा के ग्राम करहिया में कल्ली 62 वर्ष पत्नी मेड़े लाल आरख गुरुवार को लगभग नौ बजे गांव की मालिन से मिलकर अपने घर लौट रही थी तभी उसके परिवार से रंजिश मानने वाले उसके पारिवारिक भतीजे धर्मेंद्र पुत्र शिवलाल ने रास्ते में उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिस पर घायल कल्ली जान बचाने की मंशा से वहां मौजूद लोगों से अपनी जान बचाने की गुहार लगाते हुए अपने घर की ओर भागी लेकिन धर्मेंद्र कुल्हाड़ी लेकर उसके पीछे भागा और उसके गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया जिससे कल्ली अपने घर के दरवाजे के पास रास्ते पर गिर गई। कल्ली की मदद की गुहार लगाने पर वहां मौजूद ग्रामीणों ने आरोपी धर्मेंद्र को रोकने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने धर्मेंद्र को कुल्हाड़ी लहराते देखा तो किसी ने पास जाने की जहमत मोल नहीं ली। धर्मेंद्र ने कल्ली के गले पर कुल्हाड़ी से कई बार कर दिए जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी खून से सनी कुल्हाड़ी लहराता हुआ मौके से भाग निकला। इस घटना से प्रत्यक्ष दर्शियों में दहशत का माहौल बन गया। यह खबर गांव में फैलते ही मौके पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। घटना की सूचना मिलने पर अपर एसपी मनोज कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजकुमार पांडे व कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार सिंह दलबल सहित मौके पर पहुंच गए और मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी। मृतका के पति व दोनों बेटों के मौके पर न होने के चलते कोतवाली पुलिस उनका इंतजार करती रही। घटना के लगभग 5 घंटे बाद मृतका के परिजनों के आते ही घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मृतका का पति मेड़े लाल व उसके दोनों बेटे ज्ञान सिंह व मानसिंह अपने परिवार समेत कानपुर में रह मजदूरी करते हैं। मृतका भी कानपुर आना जाना बना रहता है हाल में ही कुछ दिन पूर्व वह गांव आई थी। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि दो माह पूर्व नवदुर्गा के समय मेड़े लाल व उसके परिवार ने गांव के मंदिर में हवन पूजन किया था जिसमें बनी यज्ञ वेदी में लगी इंटे धर्मेंद्र निकलने लगा तो यह देख मेड़े लाल ने उसको मना किया धर्मेंद्र द्वारा उल्टा सीधा बोलने पर मेड़े लाल ने उसे दो-तीन डंडे मार दिए थे तब से धर्मेंद्र उनके परिवार से खुन्नस मानने लगा था  फिलहाल कोतवाली पुलिस घटना की जांच पड़ताल करने के साथ-साथ आरोपी की तलाश में जुट गई है। यह घटना गांव समेत क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *