आज की ताजा खबर

पराली जलाते समय बेकाबू हुई आग से करीब ढाई एकड़ गन्ना का फसल जला

top-news

खड्डा कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के परसौनी गाँव के सरेह में गुरुवार को दोपहर बाद खेतों की खर-पतवार जलाते समय आग अचानक बेकाबू हो गई और आसपास फैले खेतों में पहुँच गई। इस हादसे में लगभग ढाई एकड़ गन्ने की फसल जल गयी। स्थानीय लोगों के अनुसार नौरंगिया गांव के पकडीहवा टोला निवासी विमलेश पुत्र सागर कुशवाहा अपने खेतों की खर पतवार को अकेले ही जला रहे थे, तभी बगल के खेत मे लगे हुवे गन्ने की फसल में अचानक आग लग गयी और देखते ही देखते बेकाबू हो गयी। विमलेश अकेले ही आग पर काबू पाने की कोशिश किया पर असफल रहा, हार थककर उसने डायल 112 को सूचना दिया, सूचना मिलते ही डायल 112 के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, बेकाबू आग को देखकर कास्टेबल भीमसेन और चालक ओस पटेल ने ग्रामीणों को साथ लेकर जलती हुई गन्ने के खेत मे पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे, पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों के अथक प्रयासों से आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया। पर जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक महेन्द्र गुप्ता, शम्भू गुप्त पुत्र स्व इन्द्रासन, नरेंद्र गुप्ता पुत्र स्व रामगोविंद गुप्ता, उमेश, गिरजेश, अवधेश पुत्र किशोरी लाल, नन्दलाल पुत्र स्वामीनाथ, बहादुर और अरविंद पुत्र बेनी के खेतों में लगे हुवे करीब ढाई एकड़ गन्ना का फसल जल गया। नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के परसौनी गांव के सरेह में गुरुवार को खर पतवार जलाते समय बेकाबू हुई आग से करीब ढाई एकड़ गन्ना का फसल जल गया, इस दौरान सूचना मिलते ही पिआरबी के पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला, कास्टेबल भीमसेन और चालक ओस पटेल ने ग्रामीणों के सहयोग से अथक प्रयास करते हुवे बेकाबू आग पर समय रहते काबू पा लिया। इस दौरान दोनों पुलिसकर्मी जल भी गए पर वर्दी के फर्ज निभाते हुवे उन्होंने किसानों के दर्द के आगे अपना दर्द भूलकर एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया, दोनों पुलिसकर्मियों के अदमस साहस का चर्चा क्षेत्र में चारो तरफ हो रहा है। विदित हो कि बीते कुछ दिनों पूर्व नेबुआ राय गंज के सरेह में भी गन्ने की फसल में आग लगने ओर इन्ही दोनों पुलिसकर्मियों ने सराहनीय भूमिका निभाई थी। पुलिसकर्मियों के इस सराहनीय कार्य का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे ये दोनों ग्रामीणों के साथ जलती हुई गन्ने के खेत मे घुसकर आग बुझा रहे है।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *