आज की ताजा खबर

ठाकुलिया बाबा स्थान पर साधु-संतों का भू-हड़ताल, रास्ता खोलने की मांग तेज

top-news

बीसलपुर (पीलीभीत)। धार्मिक स्थल ठाकुलिया बाबा स्थान पर पुलिस बल की तैनाती और मार्ग बंद किए जाने के विरोध में साधु-संतों ने शुक्रवार को भू-हड़ताल शुरू कर दी। साधु-संतों नेआरोप लगाते हुए रास्ता पुनः खोलने और पुलिस हटाने की मांग की।
बता दें कि यह धार्मिक स्थल बीसलपुर तहसील के दियोरिया कला गांव स्थित सकीहा में है, जहां वर्षों से परिक्रमा और पूजा-अर्चना की परंपरा चलती आ रही है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण बीसलपुर-गजरौला मार्ग पर अकसर जाम लगता था।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां मान्यता है कि बाबा स्थान की परिक्रमा और पूजा से रोग तथा परेशानियां दूर होती हैं। इसी आस्था के चलते हजारों श्रद्धालु यहां प्रतिदिन पहुंचते रहे हैं।
साधुओं की भू-हड़ताल से स्थानीय क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है। प्रशासन स्थिति पर निगरानी बनाए हुए है।
पिछले माह भी उठा था विवाद
जून में अखाड़ा से जुड़े बिलसंडा के लंगड़े बाबा आश्रम के महंत सत्यागिरी महाराज ने भी साधु-संतों के साथ भू-हड़ताल की थी। उन्होंने धार्मिक स्थल पर चढ़ावे के दुरुपयोग के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी।
विवाद बढ़ने पर तत्कालीन अपर जिलाधिकारी रितु पुनिया गांव पहुंची थीं और धार्मिक स्थल के पास लगी दुकानों को हटवा दिया था। प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनज़र तार खिंचवाकर रास्ता बंद कर दिया व पुलिस बल तैनात कर दिया। इसके बाद श्रद्धालुओं का आवागमन काफी कम हो गया था।
श्रद्धालुओं को बिना दर्शन के लौटाया जा रहा, साधुओं का आरोप

महंत सत्यागिरी महाराज का कहना है कि पुलिस धार्मिक स्थल पर जाने वाले श्रद्धालुओं को रास्ते में रोककर वापस लौटा रही है। रास्ता बंद होने से श्रद्धालुओं को भारी परेशानी हो रही है।

उन्होंने कहा कि तारबंदी और मार्ग बंद करने से धार्मिक आस्था प्रभावित हो रही है, इसलिए प्रशासन तत्काल रास्ता खोलकर श्रद्धालुओं को आने-जाने की अनुमति दे।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *