आज की ताजा खबर

पूरनपुर CHC में आशा वर्कर्स का हंगामेदार प्रदर्शन, 13 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा

top-news

पूरनपुर(पीलीभीत)।पुरनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार दोपहर एकजुट आशा वर्कर्स ने अपनी लंबित मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। आंदोलनरत आशा वर्कर्स ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित 13 सूत्रीय मांगपत्र प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष राज शर्मा को सौंपा।
आशा वर्कर्स ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि मातृ-शिशु स्वास्थ्य से लेकर सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं को मुकाम तक पहुँचाने में उनकी भूमिका सबसे अहम रही है, इसके बावजूद उन्हें सम्मानजनक वेतन मिल पाता है। जमीनी स्तर पर वे 74 नियमित कार्यों के साथ कई अतिरिक्त जिम्मेदारियां भी निभाती हैं, लेकिन बावजूद इसके उन्हें केवल मानद स्वयंसेवक माना जाता है।
कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि लगभग 99 प्रतिशत कार्यों का प्रोत्साहन भुगतान समय पर नहीं मिलता। कई महीनों तक प्रोत्साहन और अनुग्रह राशि अटक जाती है। शिकायतों के निस्तारण में जिला और राज्य स्तर पर भी गंभीरता नहीं दिखाई देती।
ज्ञापन में आशा व आशा संगिनी को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने की मुख्य मांग उठाई गई। आंदोलन में न्यूनतम वेतन लागू करते हुए आशा को ₹21,000 और आशा संगिनी को ₹28,000 मासिक मानदेय देने की मांग रखी। इसके अलावा ईपीएफ, ईएसआई, 4–10 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा, 50 लाख रुपये का जीवन बीमा, स्मार्टफोन, हाई-स्पीड इंटरनेट और यातायात भत्ता जैसी सुविधाएँ उपलब्ध कराने की भी मांग उठाई गई। 
आशा कार्यकर्ताओं ने इस दौरान लंबित प्रोत्साहन राशि और राज्य वित्त से मिलने वाली अनुग्रह राशि का तत्काल भुगतान किए जाने की अपील भी की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि आशा वर्कर्स देश की स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ हैं और उनके हित में लिए गए निर्णय न केवल स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाएंगे बल्कि ग्रामीण महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण को भी आगे बढ़ाएँगे।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *