आज की ताजा खबर

सड़क को शराबियों ने बना दिया महखाना, खुले में पीते हैं शराब

top-news

इमलिया सुल्तानपुर/सीतापुर। जिला मुख्यालय से सटा हुआ श्यामनाथ रेलवे क्रॉसिंग के पास अंग्रेजी शराब व देशी शराब की दुकानें हैं जहां रोज शाम 4 बजे से नशेड़ियों की मंडी लगना शुरू हो जाती जहंा पर  रात्रि 10 बजे तक नशेड़ियों का बोल बाला रहता है। प्रतिदिन 4 बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक राहगीरों का निकलना दुश्वार हो जाता है। इसी समस्या को लेकर जब क्षेत्र की आने जाने वाली महिलाओं ने उन्होंने बताया रेलवे क्रॉसिंग से चितहरी रोड पर शाम के समय निकलने में डर सा लगा रहता है। कई बार महिलाओं को देखकर नशेड़ी अश्लील कमेंट भी करते हैं। इन शराबियों द्वारा राहगीरों को गाली-गलौच करते हुए देखा जा सकता है। आपको बताते चलें शाम ढ़लते ही कई स्थानों पर शराबी जाम से जाम टकराते हैं। श्यामनाथ रेलवे क्रॉसिंग थाना कोतवाली देहात इलाके में नशेड़ियों का जमघट लगा रहता है। खास बात यह है कि शराब की दुकानों से चंद कदम की दूरी पर पुलिस चौकी बनी है। लेकिन पुलिस मूक दर्शक बनी रहती है। ऐसे में शराबियों के हौसले और बुलंद हैं।
खुले में पीते हैं शराब
दुकान के आसपास शाम ढ़लते ही खुले में लोगों द्वारा शराब पी जा रही है। कई शराबियों द्वारा शराब के ठेके के पास ही बैठकर शराब पीते हुए देखा जाता है। वहीं अंग्रेजी शराब की दुकान के सामने काली पन्नी डालकर दुकान संचालक के द्वारा शराब पिलाने की व्यवस्था रखी गई है। खुले में बैठकर शराब पीते हैं। और आने जाने वाले राहगीरों पर अश्लील कमेंट करते हैं।

कोई भी शराब की दुकान के मालिक ऐसे खुले में या काली पन्नी डालकर शराब नहीं पिला सकते हैं। शराब पिलाने के लिए कैंटीन का लाइसेंस होना जरूरी है। नियम विरुद्ध अगर कोई शराब की दुकान संचालक काम करेगा तो उस पर सख्त कार्यवाही होगी- जिला आबकारी अधिकारी सीतापुर

कोतवाली देहात प्रभारी ने मैं दिखवा लेता हूं, कहकर समस्या से पल्ला झाड़ लिया। सवाल यह है कि चंद कदम की दूरी पर पुलिस चौकी बनी फिर भी थाना कोतवाली देहात पुलिस अनदेखा क्यों कर रही है। पुलिस की इसी लापरवाही के चलते कई घटनाएं जैसे मोटरसाइकिल चोरी या मार पीट जैसी वारदातें हो चुकी हैं। और आगे भी होने की आशंका बनी रहती हैं।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *