आज की ताजा खबर

जनहित कार्यों में संगठित होकर समाज के उत्थान के लिए तत्पर

top-news

लाला कालिका प्रसाद श्रीवास्तव इंटर कॉलेज तिलसहरी में रोटरी इलाइट के सौजन्य से  कंबल वितरण करते हुए वक्ताओं ने अपील करते हुए कहा कि जनहित के कार्यों में हमेशा संगठित होकर समाज के उत्थान के लिए तत्पर रहना चाहिए।यही उद्देश्य के तहत रोटरी इलाइट  जन मानस के उत्थान, सुरक्षा एवं संरक्षा के लिए सतत प्रयासरत रहता है। 

इस दौरान संस्था द्वारा रोटरी इलाइट का गठन किया गया जिसके अध्यक्ष लक्ष्य, महामंत्री अर्शआजम तथा कोषाध्यक्ष मान्यता श्रीवास्तव को मनोनीत किया गया है।
 उक्त पदाधिकारियों के द्वारा तिलसहरी ग्राम सभा  तथा अन्य क्षेत्रीय जरूरतमंद लोगों को  ठंड से बचने के लिए कंबल वितरित किए गए। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश मानवाधिकार समिति के उपाध्यक्ष नवीन द्विवेदी, सामाजिक कार्यकर्ता संजय  तिवारी, सुकेश पाण्डेय, अभिषेक श्रीवास्तव, सनी वर्मा तथा विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। 

प्रधानाचार्य शैलेंद्र प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि रोटी क्लब के द्वारा भविष्य में जन कल्याण की अन्य योजनाओं पर भी कार्य किया जाएगा। उन्होंने मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा  कि जनहित के कार्यों में सदा संगठित होकर समाज के उत्थान के लिए तत्पर रहें।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *