आज की ताजा खबर

घने कोहरे व शीतलहरी की चेतावनी, जिलाधिकारी ने जारी की एडवाइजरी

top-news

इटावा। मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ द्वारा 06 से 12 जनवरी 2026 तक प्रदेश में घना से अत्यंत घना कोहरा और शीत दिवस की चेतावनी जारी होने के बाद जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण इटावा ने शीतलहर से बचाव हेतु व्यापक एडवाइजरी जारी की है। जिलाधिकारी ने खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की अपील की है।

जारी एडवाइजरी के अनुसार नागरिकों को स्थानीय रेडियो, टीवी, समाचार पत्र और मोबाइल के माध्यम से मौसम की जानकारी लगातार लेते रहने की सलाह दी गई है। कोयले की अंगीठी, मिट्टी तेल के चूल्हे व हीटर का प्रयोग करते समय कमरे में पर्याप्त वेंटिलेशन बनाए रखने पर जोर दिया गया है, ताकि जहरीला धुआं जमा न हो सके। कई परतों वाले ऊनी कपड़े पहनने, गीले कपड़े तुरंत बदलने तथा पोषक भोजन व गर्म पेय पदार्थों के सेवन की भी अपील की गई है।

अत्यधिक ठंड में छोटे बच्चों व बुजुर्गों को यथासंभव घर के अंदर रखने की सलाह दी गई है। वहीं हाइपोथर्मिया और शीतदंश जैसे गंभीर लक्षण दिखने पर तत्काल नजदीकी अस्पताल से संपर्क करने के निर्देश दिए गए हैं।

एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि सोते समय सिगड़ी, अलाव व अंगीठी अवश्य बुझा दें तथा इन्हें बंद स्थानों में जलाने से बचें। निराश्रित, असहाय, विकलांग एवं बीमार व्यक्तियों को ठंड से प्रभावित होते देख लेखपाल या तहसील प्रशासन के माध्यम से निःशुल्क कंबल दिलाने में मदद करने का आग्रह किया गया है।
शीतलहर के दौरान क्या करें और क्या न करें, इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं,जिनमें ढीले व गर्म ऊनी कपड़े पहनने, सिर-गर्दन-हाथ-पैरों को पूरी तरह ढककर रखने, नियमित गर्म पेय लेने और पड़ोस के अकेले रहने वाले बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने पर जोर दिया गया है।

जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, आवश्यक सावधानियों का पालन करें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत संबंधित विभाग से संपर्क करें।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, इटावा

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *