आज की ताजा खबर

कीचड़ भरी गड्ढे में तब्दील सड़के बनी ग्रामसभा गोइती खुर्द की पहचान

top-news top-news

कुशीनगर। सरकार विकसित प्रदेश बनाने के सपनों को साकार करते हुए व गांव के विकास से होता है देश का विकास के नारों के साथ विभिन्न योजनाओं को संचालित कर ग्राम सभाओं को स्वच्छ सुंदर पोखरो के सदरीकरण
नाली सड़क खड़ंजा जल निकासी पेयजल आदि मूलभूत सुविधाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है। लेकिन  जनप्रतिनिधि व गैर जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा सरकार की मंशा पर पानी फेरते हुए विकास कार्यों में पलीता लगाया जा रहा है जिससे सरकार की मंशा धरी की धरी रह जा रही है। ऐसा ही एक मामला जनपद कें विशुनपुरा ब्लॉक अंतर्गत ग्रामसभा गोईती खुर्द का प्रकाश में आया है।
जहां ग्रामीण हर सुविधाओं के लिए तरस रहे है। वहा के ग्राम प्रधान गांव में निवास नहीं करते है। जिससे गांव व ग्रामीणों की समस्याओं को जाने और समाधान कराए। यही कारण है कि सड़क पर बह रहे नालियों के पानी कारण गड्ढे में तब्दील कचरे से भरी सड़क, बज बजाती नालिया जगह-जगह पड़ा कूड़ा का अंबार, छठ पूजा की पोखरे में ढह रही बेदियां उक्त ग्राम का पहचान बनी हुई है।

ग्रामसभा गोईती खुर्द से नौरंगिया जाने वाला सड़क सबया आबादकारी में गड्ढे में हुआ तब्दील भरा है किचड़

ग्रामसभा गोईती खुर्द के टोला सबया आबादकारी में मदरसा के पास नौरंगिया जाने वाले सड़क पर खालिद अंसारी व मुख्तार अंसारी के घर के सामने जल जमाव के कारण सड़क गड्ढे में तब्दील हो गया है। तथा सड़क पर पूर्ण रूप से कचरा भरने के कारण वहां फिसलन पैदा हो गया है। जिसके कारण उस रास्ते ग्रामीणों व राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहां लोग अक्सर गड्ढे में गिरकर घायल हो जा रहा है। उक्त गांव के निवासी अमजद अंसारी मोहम्मद शाहिद अंसारी आदि ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से बताया कि यहां सफाई कर्मी के ना आने के कारण जगह जगह नालियों को जाम होने के कारण सड़क पर पानी बह रहा है जिससे सड़क गड्ढे में तब्दील हो गया है और वहां लोग अक्सर गिरकर लोग घायल हो रहे हैं। ग्राम प्रधान गांव से काफी दूर पडरौना में रहते हैं उनके पास जाने पर मुलाकात नहीं होता है जिससे अपनी समस्याओं को कहा जाए। अगर कभी मुलाकात हो भी गई तो वह गैर जिम्मेदाराना बात करते हुए कहते हैं कि यह मेरी जिम्मेदारी नहीं ओ मेरी जिम्मेदारी नहीं है। जिससे ग्रामीणों को काफी समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है।

सिवरेज का पाइप व ढक्कन टूटने कारण बूढ़े बच्चे गिरकर हो रहे हैं घायल, जगह-जगह जाम पड़ी है नाली 

ग्रामसभा में ग्राम प्रधान कमलेश बैठा के घर से राकेश व बाबूराम के घर होते हुए बाजार तक जाने वाले खड़ंजा व इंटरलॉकिंग सड़क पर जगह-जगह गड्ढा बना हुआ है। तथा जल निकासी के लिए पाइप डालकर बनी नालियो के चेंबर का जगह-जगह टूटे ढक्कन व पाइप कारण बच्चे व बड़े लोग गिरकर घायल हो रहे है। सिवरेज का पाइप जगह-जगह जाम होने के कारण जल निकासी की भी समस्या बनी हुई है। मौके पर मौजूद बाबूराम श्री यादव व राकेश आदि ग्रामीणों ने बताया कि बगल में ही ग्राम प्रधान का घर है लेकिन वह गांव के बजाय काफी दूर पडरौना में रहते हैं। गांव में निवास न करने कारण वह कैसे ग्रामीणों की समस्याओं को जानकार समाधान करेंगे। उनसे कभी मुलाकात भी नहीं होती है और ना ही अन्य किसी संबंधित जिम्मेदारों द्वारा ग्राम सभा की शुद्ध ली जाती है जिससे हमारी विभिन्न समस्याओं का समाधान करते हुए मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराया जा सके। ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दिनों में जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 

ग्राम सभा के बाजार में स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ाता 
जगह-जगह पड़ा कूड़ा का अंबार, दुकानदार परेशान 

ग्रामसभा के बाजार में जगह-जगह पड़ा कूड़े का अंबार टूटी हुई टीन सेड पेय जल की समस्या व जगह-जगह बिखरी गंदगी संबंधित जिम्मेदारों के कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए यह कह रहा है कि उन लोगों को स्वच्छता अभियान से कोई लेना-देना नहीं है। और ना ही उनको पता है कि स्वच्छता अभियान से क्या फायदा है। बाजार के बगल में सड़क किनारे स्थित पोखरे पर छठ पूजा की बेदिया मिट्टी के साथ पोखर में ढह रही है। पोखरा के पास अंधा मोड़ होने व सड़क किनारे तक मिटटी कटकर पोखरे में बह जाने के कारण आने जाने वाले लोगों को बराबर खतरा का संकेत दे रहा है। लेकिन संबंधित जिम्मेदारों को इससे कोई वास्ता सरोकार नहीं है। यह पोखरा अपने किस्मत पर आंसू बहा रहा है। इस पोखरे पर किसी जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं जा रहा है जिससे इसका स सुंदरीकरण कराते हुए सड़क के पास से बही हुई मिट्टी को भरकर लोगों की जिंदगियों को बचाया जा सके।
मौके पर मौजूद डॉक्टर संजय श्रीवास्तव पंकज रावत विकास यादव अशोक यादव बृजेश यादव उपेंद्र गौड़ फेकू यादव सकीम अंसारी योगेंद्र कुमार गौड़ पारस गौड़ पूर्व प्रधान प्रतिनिधि रामवृक्ष भारती गौड़ आदि ने संयुक्त रूप बताया कि गांव के बाजार में बरसात के समय में जल जमाव की समस्या हो जाती है टीन सेड टूटे होने के कारण दुकानदार बैठकर दुकानदारी नहीं कर पाते हैं जगह-जगह कूड़े का अंबार पड़ा हुआ है। पोखरे का सुंदरीकरण नहीं हो रहा है जिससे वहां कोई भी अप्रिय घटना घटित होने की खतरा बराबर बना रहता है नालियों को पक्की ना होने के कारण पानी इकट्ठा होकर सड़ता रहता है जिससे संक्रामक बीमारी होने का डर सताता रहता है। खेल मैदान में नीचा होने के कारण वहा जल जमाव हो जाता है जिससे बच्चों को खेलने में परेशानी होती है। गांव में सफाई कर्मी नहीं आता है जिससे साफ सफाई हो सके। ग्राम सभा के ग्राम प्रधान कमलेश बैठा जल्दी गांव में दिखाई नहीं देते है। ऐसी स्थिति में हम ग्रामीण अपनी समस्याओं को किसके सामने रखें। किससे अपने समस्याओं का समाधान कराए। जब  हम ग्रामीणों की बातों को सुनने को तैयार नहीं है।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *