आज की ताजा खबर

चकमार्ग पर अतिक्रमण या फर्जी निस्तारण? लेखपाल की रिपोर्ट पर उठे सवाल, डीएम पहुँचे ग्रामीण

top-news

कुशीनगर जनपद के पडरौना तहसील अंतर्गत ग्रामसभा सौरहा खुर्द में चकमार्ग को लेकर विवाद गहराता जा रहा है।
ग्रामसभा के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर देवस्थान तक जाने वाले चकमार्ग की पैमाइश कराकर अतिक्रमण हटाने की मांग की है।

ग्रामीणों का आरोप है कि हल्का लेखपाल ने समस्या के समाधान के बजाय फर्जी रिपोर्ट लगाकर मामले को और उलझा दिया।
ग्रामसभा सौरहा खुर्द निवासी लोरीक पुत्र बनारसी ने 14 अक्टूबर 2025 को डीएम को पत्र देकर बताया था कि चकमार्ग संख्या 1019 गाँव से देवस्थान तक जाने का मुख्य रास्ता है, जिस पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है।

इस शिकायत पर 23 अक्टूबर 2025 को लेखपाल राजीव कुमार द्वारा निस्तारण रिपोर्ट लगा दी गई, लेकिन ग्रामीण इससे संतुष्ट नहीं हैं।
ग्रामीण राधेश्याम पुत्र सुदामा ने 25 नवंबर 2025 को पुनः डीएम को पत्र देकर आरोप लगाया कि बिना मौके पर गए ही स्पॉट मेमो तैयार कर दिया गया।

आरोप है कि लेखपाल ने पैमाइश किए बिना ही चकमार्ग को खाली दर्शा दिया और आवेदन के साथ फर्जी फोटो संलग्न किए।
इतना ही नहीं, आरोप यह भी है कि दूसरे ग्रामसभा मड़ार बिंदवालिया के निवासी की रिपोर्ट को इस मामले में जोड़कर निस्तारण कर दिया गया।

ग्रामीणों का कहना है कि लेखपाल की लापरवाही और कथित फर्जीवाड़े के कारण उन्हें बार-बार अधिकारियोंी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।
पीड़ित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मामले की निष्पक्ष जांच कराने और दोषी लेखपाल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *