आज की ताजा खबर

कानपुर में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने मॉर्निंग वॉक के दौरान भैंस का दूध निकाला, गिलास लेकर पिया

top-news

कानपुर। उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने नए वर्ष के अवसर पर बुधवार सुबह ग्रामीण क्षेत्रों में मॉर्निंग वॉक करते हुए विकास कार्यों की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने सलेमपुर और नरायणपुर गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याएं मौके पर ही सुनीं।

मॉर्निंग वॉक के दौरान सलेमपुर गांव पहुंचे सतीश महाना को ग्रामीणों ने वर्षों से जर्जर पड़े खड़ंजे की समस्या से अवगत कराया। ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने तत्काल अधिकारियों को फोन कर चार खंडों में सीसी रोड निर्माण के निर्देश दिए। इससे ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा गया।

इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने राजकुमार शुक्ल से मिलकर गांव की अन्य समस्याओं पर चर्चा की। मंगत खेड़ा में 650 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। नरायणपुर गांव में उन्होंने हर घर जल योजना की स्थिति जानी, जहां ग्रामीणों ने नियमित जलापूर्ति की जानकारी दी।

भ्रमण के दौरान किसान राम सिंह यादव के घर पहुंचे सतीश महाना ने भैंस का दूध खुद निकालकर ग्रामीण जीवन के प्रति अपनापन दिखाया। उन्होंने उसी दूध को पीकर ग्रामीणों के बीच आत्मीयता का संदेश दिया, जिसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में रही।

महिलाओं को सूप बनाते देख उन्होंने उन्हें प्रोत्साहित किया। ग्रामीणों के अनुरोध पर उन्होंने एक सप्ताह के भीतर 30 स्ट्रीट लाइट खंभे और तीन हाई मास्क लाइट लगाने के निर्देश दिए।

कोडर गांव में हाल ही में हुई दुर्घटना में दिवंगत महेश पाल और दिनेश पाल के परिजनों से मिलकर सतीश महाना ने उन्हें सांत्वना दी और हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।

मॉर्निंग वॉक के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र अवस्थी, विनय मिश्रा, रानू शुक्ला सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *