आज की ताजा खबर

तेज़ विकास, विस्तार एवं पूंजी बाज़ार तक आम लोगो को पहचाने के लिये हुआ सेमिनार

top-news top-news

यह कार्यक्रम उद्योगों को नई ऊँचाई देने, निवेश के अवसर बढ़ाने और व्यवसाय को राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है 
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में कानपुर लोकसभा सांसद रमेश अवस्थी, कैबिनेट मंत्री राकेश सचान व मुख्य अतिथि के रूप में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के प्रबंध निदेशक आशीष चौहान,डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह भी सम्मिलित हुए थे,इसके साथ ही बड़ी संख्या में शहर के बड़े कारोबारी और एमएसएमई से जुड़े लोग मौजूद थे। इस कार्यक्रम में सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि हम सभी को इस तरह के कार्यक्रमों को बढ़ावा देना चाहिए तथा आगे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।इससे उद्योगों व उद्यमियों को लाभ मिलता है साथ ही शहर के युवाओं को रोजगार उपलब्ध होता है। कंपनियों द्वारा अच्छे प्रोडक्ट बनाए जाने पर उनकी डिमांड बढ़ती है साथ ही शहर का भी नाम रोशन होता है। इसी तरह स्टॉक एक्सचेंज के प्रबंध निदेशक,नेशनल स्टॉक एक्सचेंज आशीष चौहान ने कहा कि स्टॉक मार्केट में भी निवेश करना निवेशकों के लिए लाभदायक साबित हुआ है। पिछले 30 वर्षों में जिसने भी स्टॉक मार्केट में निवेश किया है उसे जबरदस्त लाभ हुआ है। और आने वाला समय भी स्टॉक मार्केट का ही है। अगर छोटे-छोटे निवेश करेंगे तो भी आपको अच्छा लाभ मिलेगा

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *