आज की ताजा खबर

महिला सिपाही से लूट करने वाले का सड़क पर जुलूस एनकाउंटर के डर से आरोपी ने किया सरेंडर,

top-news

कानपुर। महिला कॉन्स्टेबल से लूट के मामले में पुलिस ने बुधवार को आरोपी का सार्वजनिक जुलूस निकालकर कड़ा संदेश दिया। सीसामऊ थाने की पुलिस लूट के आरोपी शयान मिर्जा को P रोड पर उसी स्थान पर ले गई, जहां उसने महिला सिपाही का पर्स छीना था। करीब एक किलोमीटर तक पुलिस के साथ चलते हुए आरोपी कान पकड़कर माफी मांगता रहा। इस दौरान दरोगा की सख्त हिदायत का वीडियो भी सामने आया है।
जुलूस के दौरान दरोगा ने आरोपी से कहा—“अब दोबारा गलती करेगा? कान पकड़… नहीं तो मारकर गिरा देंगे।” इस पर आरोपी रोते हुए बोला—“साहब, अब ऐसा नहीं करूंगा, कानपुर छोड़ दूंगा।” पूछने पर उसने कहा कि वह मुंबई भाग जाएगा। आरोपी की पहचान बेकनगंज निवासी शयान मिर्जा के रूप में हुई है।
थार से सरेंडर करने निकला, बाइक से पहुंचा थाने
डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि वारदात दो आरोपियों—शयान मिर्जा और मारूफ—ने की थी। कंघी मोहाल निवासी मारूफ को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। मारूफ की गिरफ्तारी के बाद शयान फतेहपुर भाग गया था। वह एक साथी के साथ थार से सरेंडर करने आ रहा था, लेकिन पुलिस की घेराबंदी देखकर उतर गया। बाद में वह बाइक से कानपुर पहुंचा और परिजनों के साथ थाने में सरेंडर कर दिया।
ड्यूटी से लौट रही महिला सिपाही को बनाया निशाना
चमनगंज निवासी महिला कॉन्स्टेबल पिंकी पाल महिला थाने में कंप्यूटर ऑपरेटर हैं। 28 दिसंबर की सुबह ड्यूटी खत्म कर घर लौटते समय P रोड पर ऑटो से उतरते ही पंचम पनीर वाले के पास स्कूटी सवार दो बदमाशों ने उनका पर्स छीन लिया था। पर्स में 10 हजार रुपये, ब्लूटूथ डिवाइस और जरूरी दस्तावेज थे। पीड़िता की तहरीर पर सीसामऊ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।
शराब पीकर घूम रहे थे, पैसे खत्म होने पर की लूट
डीसीपी ने बताया कि 27 दिसंबर की रात दोनों आरोपी शराब पीकर इलाके में घूम रहे थे। पैसे खत्म होने पर उन्होंने लूट की योजना बनाई। 28 दिसंबर की सुबह करीब 6:45 बजे महिला सिपाही को देखकर वारदात को अंजाम दिया और चमनगंज होते हुए अजमेरी चौराहा, घंटाघर की ओर फरार हो गए। पुलिस ने 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की मदद से पहले मारूफ और फिर शयान को पकड़ लिया।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *