आज की ताजा खबर

ब्लाक प्रमुख ने किया क्षेत्र पंचायत निधि से बनी सी सी सड़कों का शिलान्यास

top-news


सरसौल। सरसौल ब्लाक के अंतर्गत  विभिन्न ग्राम सभाओं में क्षेत्र पंचायत निधि से लगभग 16 लाख रुपए की लागत बनाई गईं दो सी सी सड़को का ब्लाक प्रमुख डॉ विजयरत्ना तोमर व प्रधान संघ के अध्यक्ष रोहित तोमर ने ग्राम प्रधानों व बी डी सी सदस्यों  की मौजूदगी में संयुक्त रूप उद्घाटन किया गया। इस दौरान उन्होंने  जनता की अन्य समस्याओं जल्द निस्तारण करने का आश्वासन देते हुए कहा कि वह अपने श्वसुर लाल सिंह तोमर पूर्व एम एल सी व सास अरुणा तोमर पूर्व विधायक की राजनीतिक विरासत को आगे बढाते हुए सबका साथ व सबका विकास कर रही है।
ब्लाक प्रमुख श्रीमती तोमर ने सर्व प्रथम फ़ुफ़ुवार सुई थोक ग्राम पंचायत अंतर्गत बी एस एजुकेशन सेंटर  में लगभग 8 लाख की लागत से बनी सी सी सड़क का लोकार्पण किया।
ततपश्चात उन्होंने टौंस के मजरा खुटार में 7.50 लाख की लागत से बनकर तैयार हुई  सी सी सड़क का भी उद्घाटन किया गया।

उद्धघाटन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख डॉ विजयरत्ना तोमर ग्रामीणों को संबोधित करते कहा कि  जिस प्रकार डबल इंजन की सरकार प्रदेश में विकास कार्य करा रही है उसी प्रकार ब्लॉक में मैं भी दोगुनी तेजी से अपनी ड्यूटी निभाते हुए सरसौल क्षेत्र अंतर्गत सभी 62 ग्राम पंचायतों में क्षेत्र पंचायत निधि से विकास कार्यों को गति प्रदान किया है।

ब्लॉक प्रमुख डॉ विजय रत्ना सिंह तोमर ने यह भी कहा कि उनका उद्देश्य यही रहा है कि  क्षेत्र के विकास के लिए मंत्री, विधायक, सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष से समन्वय स्थापित करते हुए प्राथमिकता के आधार पर सरसौल क्षेत्र  का सर्वांगीण विकास हो इसके लिए निष्ठापूर्वक गुणवत्ता पूर्ण विकास कराने में वह सफल रहीं।

इस दौरान रोहित तोमर(अध्यक्ष प्रधान संघ),बदलू सिंह,शिवलाल वर्मा,प्रकाश मिश्रा,जितेंद्र सिंह,सोनेलाल गुप्ता,कुर्बान अहमद,अंकित कुमार (प्रधान टौंस)दीपक उत्तम,अवधेश सिंह,कल्याण सिंह,अमरजीत यादव,धर्मेंद्र सिंह, रीतेश वर्मा,गोल्डन वर्मा रहे।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Akanksha Singh

Good work maim