आज की ताजा खबर

कानपुर में मेयर–पार्षद विवाद के बीच ‘बंटी टैक्स’ गाना वायरल

top-news

साइकिल स्टैंड के ठेके से लेकर नगर निगम में नौकरी दिलाने तक वसूली के आरोप

कानपुर। नगर निगम में 26 दिसंबर को हुई सदन की बैठक के बाद शुरू हुआ मेयर और पार्षदों का विवाद अब सियासी गलियारों से निकलकर सोशल मीडिया तक पहुंच गया है। मेयर प्रमिला पांडेय के बेटे बंटी पांडेय पर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच एक ऑडियो गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे ‘बंटी टैक्स’ नाम दिया गया है।
‘बंटी टैक्स–बंटी टैक्स’ शीर्षक से वायरल इस ऑडियो क्लिप में साइकिल स्टैंड के ठेके, नगर निगम में नौकरी लगवाने, गली–सड़क निर्माण और अन्य कार्यों में कथित रूप से वसूली किए जाने के आरोप लगाए गए हैं। यह वही आरोप हैं, जो पिछले कई दिनों से भाजपा के बागी पार्षद मेयर और उनके बेटे पर सार्वजनिक रूप से लगाते आ रहे हैं।
26 दिसंबर के बाद से गहराया विवाद
कानपुर नगर निगम में मेयर प्रमिला पांडेय और भाजपा पार्षदों के बीच टकराव 26 दिसंबर को सदन की बैठक के बाद तेज हो गया था। बैठक के बाद मेयर ने पार्षद पवन गुप्ता और अंकित मौर्य को निलंबित कर दिया था। इसके विरोध में कई भाजपा पार्षद सामने आए और नगर निगम में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए मेयर के बेटे बंटी पांडेय को इसका केंद्र बताया।
इसके बाद पार्षदों ने एक ‘संघर्ष मोर्चा’ का गठन किया, जिसमें पवन गुप्ता, अंकित मौर्य के साथ विकास जायसवाल, आलोक पांडेय, लक्ष्मी कोरी और हरि स्वरूप तिवारी शामिल हैं। संगठन स्तर पर विवाद सुलझाने की कोशिशें भी हुईं, लेकिन बात नहीं बनी। अब पार्षद इस मामले को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात कर चुके हैं और लखनऊ बुलाए जाने की बात सामने आई है।
गाने में लगाए गए गंभीर आरोप
सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो में आरोप लगाए गए हैं कि नाला सफाई हुई नहीं, लेकिन ‘बंटी टैक्स’ वसूल लिया गया। गली और सड़क निर्माण में कमीशनखोरी, स्मार्ट सिटी, नमामि गंगे और सामुदायिक शौचालय योजनाओं में भी कथित वसूली का जिक्र है। इसके अलावा रेहड़ी-पटरी और ठेला लगाने वालों से पैसे लेने के आरोप भी गाने में सुनाई दे रहे हैं। ऑडियो क्लिप के वायरल होने के बाद नगर निगम से लेकर शहर भर में इसकी चर्चा हो रही है।
पार्षदों का आरोप—सपा विधायक ने कराई क्लिप वायरल
‘बंटी टैक्स’ ऑडियो क्लिप को लेकर पार्षदों ने दावा किया है कि इसे समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेयी ने वायरल कराया है। पार्षद विकास जायसवाल का कहना है कि जब विधायक की पत्नी मेयर का चुनाव लड़ रही थीं, तब उन्हीं के जरिए यह गाना बनवाया गया था। अब यह कहना कि उन्होंने कभी यह गाना नहीं बजाया, सरासर झूठ है।
फिलहाल, मेयर–पार्षद विवाद और ‘बंटी टैक्स’ गाने की वायरल क्लिप ने नगर निगम की राजनीति को और गरमा दिया है।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *