आज की ताजा खबर

कानपुर के सजेती में प्रेमी ने सात बच्चों की मां की हत्या कर दफनाया, 10 महीने बाद कंकाल मिला

top-news

कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र में सात बच्चों की मां रेशमा की हत्या का दस महीने पुराना राज सामने आ गया। पति की मौत के बाद रेशमा पिछले कई वर्षों से गांव के ही गोरेलाल के साथ रह रही थी। घर के मामूली विवादों को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था। इसी दौरान अप्रैल 2025 में किसी बात पर दोनों में तीखी नोकझोंक हुई और गुस्से में आकर गोरेलाल ने रेशमा की गला दबाकर हत्या कर दी।

हत्या के बाद शक से बचने के लिए आरोपी ने शव को गांव के टावर के ठीक नीचे सात फीट गहरे गड्ढे में दफन कर दिया और किसी को भनक तक नहीं लगने दी। धीरे-धीरे उसने रेशमा की गुमशुदगी को सामान्य बताकर मामला ठंडा कर दिया। लेकिन 29 नवंबर को परिवार में एक शादी थी, जिसमें रेशमा का नहीं पहुंचना उसके बेटे को खटक गया। उसने रिश्तेदारों से पूछताछ की, पर कोई जवाब नहीं मिला। इससे उसकी शंका गहरा गई और वह सीधे सजेती थाने पहुंचा, जहां उसने मां की गुमशुदगी और आशंका के आधार पर तहरीर दी।

पुलिस ने जब गोरेलाल को पकड़कर पूछताछ की तो वह टूट गया और पूरी वारदात कबूल कर ली। उसकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने टावर के पास खुदाई कराई तो मिट्टी के अंदर से कंकाल बरामद हुआ। फोरेंसिक टीम ने मौके से आवश्यक नमूने एकत्र कर जांच के लिए भेज दिए हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और डीएनए सैंपल से पहचान की आधिकारिक पुष्टि की जाएगी। थाना सजेती पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि यह मामला गंभीर है और वैज्ञानिक जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *