आज की ताजा खबर

कल्याणपुर में युवक का सिर कूंचकर हत्या, घर से 200 मीटर दूर खाली प्लॉट में मिला शव

top-news

कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की ईंट से सिर कूंचकर हत्या कर दी गई। बुधवार सुबह युवक घर से करीब 200 मीटर दूर एक खाली प्लॉट में लहूलुहान हालत में मिला। उसके पास से खून से सनी एक ईंट भी बरामद हुई।

नानकारी, प्रधान गेटनिवासी रामवीर का बेटा गांधी उर्फ सोनू (30) मंगलवार शाम लगभग 5 बजे यह कहकर घर से निकला था कि वह कुछ देर में लौट आएगा, लेकिन रात तक वापस नहीं आया। परिजनों ने देर रात तक उसकी खोजबीन की पर कोई सुराग नहीं लगा। बुधवार सुबह मोहल्ले के बच्चे पास के खाली प्लॉट में क्रिकेट खेल रहे थे। गेंद अंदर जाने पर वे उसे लेने पहुंचे तो सोनू को खून से लथपथ पड़ा देख दहशत में आ गए। उसके सिर और कान से लगातार खून बह रहा था। बच्चों ने तुरंत पड़ोसियों और परिजनों को सूचना दी।

परिजनों ने मौके पर पहुंचकर खून से सनी ईंट देखी और तुरंत पुलिस को जानकारी दी। सोनू को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई।परिजनों के अनुसार सोनू छत्रपति साहू जी महाराज विश्वविद्यालय स्थित ACP कल्याणपुर कार्यालय में सफाई कर्मचारी था, हालांकि पिछले छह महीनों से वह काम पर नहीं जा रहा था।

कल्याणपुर थाना प्रभारी राजेंद्र कांत शुक्ला ने बताया कि परिवार ने किसी पुरानी रंजिश से इनकार किया है। प्रारंभिक जांच में यह आशंका है कि युवक नशे का आदी था, इसलिए नशे की हालत में हुए किसी विवाद के दौरान उसकी हत्या की गई हो सकती है। पुलिस मामले की जांच सभी बिंदुओं पर कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *