आज की ताजा खबर

जाजमऊ टेनरी में जहरीली गैस से मजदूर की मौत, परिजनों का प्रदर्शन

top-news

कानपुर के जाजमऊ स्थित हुमैरा टेनिंग इंडस्ट्रीज यूनिट–2 में बुधवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। कच्चा चमड़ा विभाग में काम कर रहे एक मजदूर की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई। साथी मजदूरों ने उसे तुरंत निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान महाराजपुर के विजयनगर निवासी 37 वर्षीय शिवकुमार के रूप में हुई है। घटना के समय वह ड्यूटी पर था और अचानक जहरीली गैस के संपर्क में आने से बेहोश होकर गिर पड़ा। टेनरी कर्मचारियों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी।

परिजनों का आरोप है कि टेनरी प्रबंधन ने दुर्घटना के समय परिवार को कोई सूचना नहीं दी। उन्हें लगभग दो घंटे बाद शिवकुमार की मौत की जानकारी दी गई, जिसके बाद परिवारजन आक्रोशित हो गए।

गुरुवार सुबह लगभग 11 बजे मृतक के परिजनों ने टेनरी संचालक रिजवान के घर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। परिवार ने 20 लाख रुपये के मुआवजे की मांग की और कहा कि लापरवाही के कारण शिवकुमार की जान गई है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस टीम ने टेनरी परिसर का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी। यह टेनरी डिफेंस कॉलोनी निवासी रिजवान द्वारा संचालित बताई जा रही है।

मृतक के ससुर, उन्नाव के शुक्लागंज निवासी शिवभक्त ने बताया कि शिवकुमार पिछले 15 साल से हुमैरा टेनरी में काम कर रहा था। उसके परिवार में पत्नी साधना और चार बच्चे संदीप (12), राधिका (9), हिमांशु (5) और मयंक (3) हैं। परिवार का भरण-पोषण पूरी तरह शिवकुमार की कमाई पर निर्भर था।

थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने और परिजनों की तहरीर मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *