आज की ताजा खबर

विधायक मैथानी ने डीबीएस कच्ची बस्ती के बीचों-बीच से निकलने वाले बड़े नाले का किया निरीक्षण

top-news top-news

आज गोविंद विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने गोविंद नगर डीबीएस कच्ची बस्ती के अंदर, बीचों-बीच से निकलने वाले बड़े नाले का आज, नगर निगम के JE, AE आदि संबंधित अधिकारी कर्मचारियों एवं स्थानीय जनता महिलाओं आदि के साथ निरीक्षण किया।
विधायक सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि 2022 से लगातार उत्तर प्रदेश के सदन में याचिका लगाकर एवं नगर विकास मंत्री से भेंट करके तथा माननीय मुख्यमंत्री  से आग्रह करके एंटोंगठित हुआ बड़े नाले को पक्के नाले के निर्माण की कराकर 15वें वित से, नगर निगम से, शासन के निर्देश के उपरांत स्थानीय अधिकारियों से पूर्ण कराया।जिसका टेंडर डलवा दिया है
विधायक सुरेंद्र मैथानी द्वारा इस नाले को पहले 90 लाख का एस्टीमेट बनाकर के पास कराया था। तत्पश्चात उन्हें इसका पुनः निरीक्षण 2025 अप्रैल में किया था। जिसके अनुसार क्षेत्रीय लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप इसको और अधिक लंबाई बढ़ाना आवश्यकता लगी।तो इस पर पूरी बस्ती के प्रारंभ गोविंदपुरी पुल के नीचे से लेकर और बस्ती के समापन,यानि भाटिया भवन के आगे तक कंपलीट, इसकी लंबाई को बढ़ावा कर और चौड़ाई को बढ़ाकर, इसकी दोबारा डीपीआर बनवाकर,पुनः इस नाले को,एक करोड़ 70 लाख में पास कराया। और उसका टेंडर भी विगत 17/12/2025 को डलवा दिया। जिसमें 6 महीने का टाइम पीरियड, निर्माण कार्य अवधि सुनिश्चित कराया। तथा इसकी लंबाई 450 मीटर तय कराई। 
विधायक जी ने कहा कि उक्त घनी बस्ती में मैन्युअल निर्माण ही हो सकता है क्योंकि मशीन अंदर नहीं जा सकती। बस्ती बहुत घनी है और नाले के ऊपर तक लोगों ने घर भी बना लिए गए हैं।
आज पुनः निरीक्षण में विधायक जी ने सभी स्थानीय लोगों को लेकर के, बस्ती वालों के साथ, आसपास बने हुए घर वालों से भी अपील करी कि यह नाला बनने में हो सकता है कि, कुछ घरों का तीन-चार मीटर आगे बढ़ा हुआ स्थान जो है उसे हटाने की आवश्यकता पड़े,तो स्वयं ही पीछे थोड़ा सा स्थान खाली करके कृपया सहयोग करें। बस्ती वालों ने इस पर आम सहमति जताई। जिससे अब 20000 से भी ज्यादा, उक्त गरीबों की बस्ती वालों लोगों को राहत मिल जाएगी और उनके बच्चों तथा आने वाली पीढ़ी को भी, इस जानलेवा नाले के खतरे से मुक्ति प्राप्त होगी। लोगों ने सहयोग करने का आश्वासन दिया है विधायक ने उनसे कहा कि मैं किसी गरीब के घर को गिरवाने का पक्षधर कभी नहीं रहता हूं। परंतु लोगों का सहयोग इस नाले को बनवाने के लिए अति आवश्यक इस लिए है कि इसमें आए दिन जानवर तो गिरते ही है, बच्चों के और बुजुर्गों के गिरने का खतरा ज्यादा ही रहता है।कई घटनाएं भी ऐसी घटित हुई है जिससे बड़ी मुश्किल से लोगों की जान बची। इसके साथ ही गलियों से निकलने वाले छोटे बड़े नाली-नालों को, उक्त बड़े नाले में जोड़ देंगे। जिससे पूरी बस्ती के अंदर जल भराव,गंभीर बीमारियां तथा गंदगी की सफाई का स्थाई समाधान हो जाएगा तथा गरीब और जरूरतमंद लोगों के रहने का जीवन स्तर अच्छा हो जाएगा।
विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने बताया कि इस नाले को ऊपर ढककर, उसके दोनों तरफ किनारे-किनारे टाइल्स लगा देंगे, जिससे आवागमन का भी अतिरिक्त मार्ग प्राप्त हो जाएगा।चूँकि उक्त बस्ती में मशीन भी नहीं जा सकती,अतः उक्त हेवी नाले के निर्माण का सारा कार्य मैन्युअल ही कराया जाएगा।
उक्त निरीक्षण में विधायक सुरेंद्र मैथानी , नगर निगम के AE कमलेश पटेल एवं JE दिनेश प्रसाद एवं सुपरवाइजर बालेंद्र एवं विजय पटेल एवं विनोद कुशवाहा एवं जितेंद्र पांडे एवं मीना वर्मा ,उषा सिंह ,नेहा एवं प्रिय एवं रीना एवं विमला एवं संगीता एवं रेनू, राजकुमार परिहार, छोटू ठाकुर, मुन्नालाल, प्रेम शंकर वर्मा, हीरालाल, रामगोपाल, अंकुर,जितेंद्र, अनूप तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *