आज की ताजा खबर

VB–G–Ram–G विधेयक को गांव–गांव तक पहुंचाकर उसके लाभ बताएगी भाजपा

top-news

कानपुर 8 जनवरी । भारतीय जनता पार्टी VB–G–Ram–G विधेयक को जन–जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से व्यापक जनजागरण अभियान चलाएगी। इस क्रम में भाजपा कानपुर–बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने क्षेत्रीय कार्यालय में एक आवश्यक बैठक बुलाकर अभियान की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की।
बैठक में विकसित भारत रोजगार एवं आजीविका भारत मिशन (ग्रामीण) अभियान की क्षेत्रीय टोली का गठन किया गया। इस टोली में क्षेत्रीय महामंत्री संत विलास शिवहरे, क्षेत्रीय मंत्री पवन प्रताप सिंह, देवेंद्र देव गुप्ता, किसान मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष बाल मुकुंद शुक्ला तथा अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं विधायक राहुल बच्चा सोनकर को शामिल किया गया। इन सभी को कानपुर–बुंदेलखंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 17 जिलों में आपसी समन्वय एवं अभियान के संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई।
क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि VB–G–Ram–G विधेयक ग्रामीण भारत के समग्र विकास, रोजगार सृजन और आजीविका के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। भाजपा कार्यकर्ता इस विधेयक के प्रावधानों और लाभों को गांव–गांव तक पहुंचाकर आमजन को जागरूक करेंगे।
अभियान के तहत 13 जनवरी को लखनऊ में प्रदेश स्तरीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रदेशभर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भाग लेंगे। इसके पश्चात 16 जनवरी को सभी जिलों में जिला स्तरीय कार्यशालाएं आयोजित कर संगठनात्मक स्तर पर अभियान को गति दी जाएगी।
इस संबंध में क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 जनवरी को दोपहर 2 बजे उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय, कानपुर में VB–G–Ram–G जनजागरण अभियान को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे।
उन्होंने कहा कि भाजपा का उद्देश्य इस विधेयक के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में विकास, रोजगार और आत्मनिर्भरता के संदेश को प्रभावी ढंग से जनमानस तक पहुंचाना है, ताकि विकसित भारत के संकल्प को साकार किया जा सके।
बैठक में जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह क्षेत्रीय मंत्री पवन प्रताप सिंह वीरेंद्र तिवारी जितेंद्र सचान आलोक शुक्ला पवन पांडे सचिन गौड़ सुनील शुक्ला आदि मौजूद रहे।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *