आज की ताजा खबर

धान तौल में देरी से भड़के किसान, पूरनपुर मंडी में क्रय केंद्र प्रभारी से हाथापाई

top-news

पूरनपुर/पीलीभीत। पूरनपुर मंडी परिसर में स्थापित यूपीएसएस धान क्रय केंद्र पर धान खरीद न होने से किसानों का गुस्सा शुक्रवार को फूट पड़ा। कई दिनों से धान न तौले जाने को लेकर किसान और क्रय केंद्र प्रभारी के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। घटना से मंडी परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार, कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव पचपेड़ा निवासी किसान करीब 15 दिन पहले अपना धान लेकर मंडी पहुंचे थे, लेकिन बार-बार चक्कर लगाने के बावजूद तौल नहीं हो सकी। किसानों का आरोप है कि शिकायतों के बाद भी केवल आश्वासन ही मिले। शुक्रवार को एक बार फिर धान तौलने की मांग को लेकर विवाद बढ़ गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, समय रहते बीच-बचाव न होता तो मामला और गंभीर हो सकता था। वहीं क्षेत्रीय विपणन अधिकारी ने मारपीट की घटना से इंकार करते हुए इसे बढ़ा-चढ़ाकर बताया जाना बताया है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी पूरनपुर मंडी में धान खरीद को लेकर विवाद हो चुके हैं। धान खरीद में लगातार अव्यवस्थाओं से किसानों में रोष है और उन्होंने समय रहते व्यवस्था न सुधरने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *