आज की ताजा खबर

पुलिसकर्मियों की फिटनेस को बढ़ावा, पीलीभीत में प्रदेश का पहला पिकलबॉल कोर्ट शुरू

top-news

पीलीभीत। पुलिसकर्मियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाए रखने की दिशा में पीलीभीत पुलिस ने एक नई और सराहनीय पहल की है। शुक्रवार को पुलिस लाइन परिसर में उत्तर प्रदेश के पहले पिकलबॉल कोर्ट का विधिवत शुभारंभ किया गया। यह पहल पुलिसकर्मियों को तनावमुक्त रखने और उनकी सक्रियता व चुस्ती बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जिले में पुलिसकर्मियों को फिट रखने के लिए लगातार नए-नए खेलों से जोड़ा जा रहा है। पिकलबॉल को अब विभाग की खेल संस्कृति में पारंपरिक खेलों के साथ शामिल किया गया है, जिससे पुलिस बल को मनोरंजन के साथ-साथ बेहतर शारीरिक अभ्यास भी मिलेगा।
इस विशेष अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। कोर्ट का उद्घाटन विभाग की होनहार खिलाड़ी और ऑल इंडिया वेट लिफ्टिंग विजेता महिला आरक्षी उर्वशी द्वारा किया गया। उर्वशी ने अपने खेल कौशल से विभाग का नाम रोशन किया है और हाल ही में उन्हें उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आउट ऑफ टर्न प्रमोशन भी दिया गया है।
महिला आरक्षी उर्वशी के खेल करियर की उपलब्धियां भी प्रेरणादायक रही हैं। उन्होंने वर्ष 2019 में सातवां, 2023 में पांचवां और 2025 में तीसरा स्थान (कांस्य पदक) हासिल किया। उनके रिकॉर्ड में 144 किलोग्राम स्क्वाट, 150 किलोग्राम डेड लिफ्ट और 60 किलोग्राम बेंच प्रेस जैसे प्रभावशाली प्रदर्शन शामिल हैं।
पुलिस विभाग का मानना है कि पिकलबॉल कोर्ट की स्थापना से पुलिसकर्मियों में खेल भावना बढ़ेगी और वे मानसिक रूप से अधिक सशक्त होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकेंगे।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *