आज की ताजा खबर

सड़कों पर तेंदुए की दस्तक, सेहरामऊ उत्तरी में दहशत, ग्रामीणों ने बढ़ाई चौकसी

top-news

सेहरामऊ(पीलीभीत)। सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र में जंगली जानवरों की बढ़ती सक्रियता से ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया है। गढ़वाखेड़ा से मझुआ गुंदे जाने वाले मुख्य मार्ग पर एक तेंदुए के दिखाई देने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। तेंदुए की मौजूदगी की खबर मिलते ही स्थानीय लोग खौफ में आ गए और रात के समय आवाजाही लगभग ठप हो गई।
जानकारी के अनुसार वार्ड संख्या–08 के जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि गुड्डू के भतीजे सीबू खां ने सड़क पर तेंदुए को देखा और उसकी तस्वीर अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही ग्रामीणों की चिंता और बढ़ गई। तेंदुए की चहलकदमी को देखते हुए राहगीरों ने मार्ग पर आना-जाना बंद कर दिया, जबकि गांवों में लोग लाठी-डंडों के साथ समूहों में निकलने लगे। सुरक्षा के मद्देनजर बच्चों को घरों से बाहर निकलने पर सख्त पाबंदी लगा दी गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सेहरामऊ उत्तरी इलाके में पिछले कई दिनों से हिंसक वन्यजीवों की गतिविधियां बढ़ी हुई हैं। कुछ दिन पहले जगतपुर गांव के पास रानीगंज नहर पुलिया के समीप एक जंगली जानवर द्वारा नीलगाय का शिकार किए जाने की घटना भी सामने आई थी। इन घटनाओं से यह स्पष्ट होता है कि वन्यजीव आबादी वाले क्षेत्रों के बेहद करीब पहुंच चुके हैं, जिससे किसी भी समय जनहानि की आशंका बनी हुई है।
ग्रामीणों ने घटना की सूचना तुरंत वन विभाग की टीम को दी। हालांकि, लोगों का आरोप है कि विभाग की ओर से अब तक ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। आक्रोशित ग्रामीणों ने मांग की है कि क्षेत्र में तत्काल गश्त बढ़ाई जाए, तेंदुए की लोकेशन ट्रैक करने के लिए ट्रैप कैमरे लगाए जाएं और उसे सुरक्षित रूप से पकड़कर घने वन क्षेत्र में छोड़ा जाए।
वन विभाग की ओर से फिलहाल इस मामले में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, जिससे ग्रामीणों में असुरक्षा और चिंता का माहौल और गहरा गया।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *