आज की ताजा खबर

लखना में प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण

top-news

इटावा। उत्तर प्रदेश सरकार के मा० राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा तथा जनपद के प्रभारी मंत्री  धर्मवीर प्रजापति ने शुक्रवार को लखना क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उनके आगमन पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वागत किया। प्रभारी मंत्री ने लखना में पंचनद प्रेरणा स्टोर एवं दो दुकानों का विधिवत उद्घाटन किया। इसके उपरांत लखना देहात में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का शिलान्यास एवं अनावरण किया गया। साथ ही अध्ययन कक्ष एवं पंचायत घर का भी लोकार्पण किया गया। इसके पश्चात ग्राम पंचायत लखना देहात, विकास खंड महेवा में मा० प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जन चौपाल का आयोजन हुआ। जन चौपाल में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभागों के स्टॉल लगाए जाएं और आमजन को सरकार की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जाए, जिससे पात्र लोग योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि पंचायत घर से भी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। अपने उद्बोधन में मंत्री ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ रोजगार से जुड़ी योजनाओं की जानकारी भी लेनी चाहिए। उन्होंने खादी ग्रामोद्योग विभाग की योजनाओं के माध्यम से रोजगार अपनाने पर जोर दिया और कहा कि ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि सरकार बेटी के जन्म से लेकर विवाह तक की चिंता कर रही है तथा सामूहिक विवाह योजनाओं में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। प्रभारी मंत्री ने आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी पात्र लोगों से आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि गांवों में बच्चों के लिए लाइब्रेरी की सुविधा उपलब्ध है, जिसका लाभ लेकर बच्चे आगे बढ़ें। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसान सम्मान निधि सहित सभी योजनाओं की धनराशि सीधे लाभार्थियों के खातों में भेजी जा रही है और गांव के विकास कार्यों के धन का दुरुपयोग नहीं होने दिया जाएगा। जन चौपाल के दौरान प्रभारी मंत्री द्वारा बाल विवाह रोकने के लिए लोगों को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में अन्नप्राशन एवं गोद भराई की रस्म भी कराई गई। साथ ही ग्राम विकास विभाग के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास योजना, व्यक्तिगत शौचालय, कन्या सुमंगला योजना सहित अन्य योजनाओं के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता, जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम, पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया, पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया, महामंत्री शिवाकांत चौधरी, महामंत्री प्रशांत राव चौबे, पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष सन्नी, ग्राम प्रधान शशिबाला सहित उप जिलाधिकारी भरथना आईएएस काव्या सी, जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद, उप कृषि निदेशक आरएन सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण व लाभार्थी उपस्थित रहे।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *