आज की ताजा खबर

महेवा में जलापूर्ति ठप, लीकेज सुधार के नाम पर सड़क किनारे गड्ढों से बढ़ा खतरा

top-news

महेवा। विकास खंड क्षेत्र के मुख्यालय ग्राम पंचायत महेवा में लीकेज सुधार के नाम पर जगह-जगह गड्ढे खोदकर छोड़ दिए जाने से आम राहगीरों के लिए खतरा पैदा हो गया है। वहीं बीते दो दिनों से पानी की टंकी बंद रहने के कारण उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विदित हो कि ग्राम पंचायत महेवा में मंदिर महेवा क्षेत्र की जलापूर्ति के लिए ब्लॉक परिसर में तथा ग्राम बस्ती एवं नया नगला की आपूर्ति के लिए ग्राम नया नगला में पानी की टंकी बनी हुई है। इन दोनों टंकियों के संचालन, रखरखाव, टूट-फूट, नए कनेक्शन एवं नई पाइपलाइन डालने का कार्य जल निगम द्वारा हैतबी कंस्ट्रक्शन कंपनी को दस वर्षों के लिए अनुबंधित किया गया है। पिछले कई महीनों से मंदिर महेवा क्षेत्र में मुख्य पाइपलाइन में लीकेज की समस्या बनी हुई है। इसी के तहत गुरुवार की शाम से करीब आधा दर्जन स्थानों पर लीकेज जोड़ने का कार्य शुरू किया गया, लेकिन कंपनी द्वारा एक साथ कई जगह गड्ढे खोदकर छोड़ दिए गए। सड़क किनारे खुले गड्ढों के कारण राहगीरों, स्कूली बच्चों एवं स्थानीय निवासियों को आवागमन में दिक्कत हो रही है और दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। इसके साथ ही गुरुवार शाम से जलापूर्ति पूरी तरह बंद है, जिससे घरेलू उपभोक्ताओं को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। उपभोक्ता सरिता यादव का कहना है कि एक साथ कई जगह खुदाई करना उचित नहीं है। काम एक-एक कर किया जाए, जिससे जलापूर्ति बाधित न हो। वहीं समाजसेवी गोपाल पोरवाल ने सुझाव दिया कि ब्लॉक मुख्यालय के बाहर चारों दिशाओं में मुख्य पाइपलाइन पर पानी बंद-खोलने के लिए लॉक सिस्टम लगाया जाए, ताकि जिस क्षेत्र में काम हो केवल उसी तरफ की आपूर्ति बंद की जाए। ग्राम पंचायत जल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजू दुबे ने आरोप लगाया कि इस समस्या के बारे में वह पहले भी जल निगम के जेई को अवगत करा चुके हैं, लेकिन कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी मनमानी तरीके से कार्य कर रहे हैं और आम जनता की परेशानी पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। इस संबंध में जब जल निगम के जेई उमेश चौहान से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ मिला, जिससे स्थिति और भी गंभीर बनी हुई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र हस्तक्षेप कर सुरक्षित तरीके से कार्य कराने और जलापूर्ति बहाल कराने की मांग की है।


https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *