आज की ताजा खबर

सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सख्त निर्देश, ब्लैक स्पॉट व यातायात व्यवस्था सुधार पर डीएम का जोर

top-news

अमेठी। जनपद में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी संजय चौहान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गई और संबंधित विभागों से प्रगति रिपोर्ट प्राप्त की गई।
जिलाधिकारी ने जनपद में चिन्हित ब्लैक स्पॉट, सड़क सुधार कार्यों तथा यातायात नियमों के कड़ाई से पालन को लेकर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रमुख मार्गों और संवेदनशील स्थलों पर साइन बोर्ड, स्पीड ब्रेकर, रोड पैच सुधार, रिफ्लेक्टर एवं रोड मार्किंग के कार्य शीघ्र पूर्ण कराए जाएं। साथ ही जहां कार्य पूरे हो चुके हैं, वहां भौतिक सत्यापन अनिवार्य रूप से कराया जाए।
बैठक में स्कूली वाहनों व बसों की नियमित जांच, फिटनेस व आवश्यक दस्तावेजों की पड़ताल तथा 15 वर्ष से अधिक पुराने वाहनों पर विशेष निगरानी के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने ड्रिंक एंड ड्राइव, बिना हेलमेट और सीट बेल्ट वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। सड़क किनारे झाड़ियों की कटाई, टोल प्लाजा पर आवश्यक उपकरण व एम्बुलेंस की उपलब्धता तथा प्रमुख चौराहों पर प्रकाश व्यवस्था व चेतावनी बोर्ड दुरुस्त रखने पर भी जोर दिया गया।
साथ ही चालान और जुर्माना की कार्रवाई प्रभावी ढंग से की जाए तथा जनजागरूकता अभियानों के माध्यम से आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *