आज की ताजा खबर

सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर तिसुंडी में 1660 नवआरक्षियों का प्रशिक्षण संपन्न, भव्य दीक्षांत परेड में मातृभूमि सेवा की शपथ

top-news

अमेठी। जनपद अमेठी के सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर तिसुंडी में 1660 प्रशिक्षु नवआरक्षियों का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भव्य दीक्षांत परेड का आयोजन किया गया। परेड के उपरांत प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले जवानों को मातृभूमि की सेवा, कर्तव्यनिष्ठा और अनुशासन की शपथ दिलाई गई तथा उन्हें उनके निर्धारित गंतव्य स्थलों के लिए रवाना किया गया।
दीक्षांत परेड के मुख्य अतिथि डीआईजी (प्रशिक्षण) बल्लभ चन्द्र शर्मा रहे। उन्होंने परेड की सलामी ली और नवप्रशिक्षित जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल देश की आंतरिक सुरक्षा की मजबूत रीढ़ है। उन्होंने जवानों से अपेक्षा जताई कि वे राष्ट्र सेवा के दौरान अनुशासन, निष्ठा, साहस और मानवाधिकारों का सम्मान करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। उन्होंने सभी जवानों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।
सीआरपीएफ के 16वें बैच का यह प्रशिक्षण 44 सप्ताह में पूर्ण हुआ। प्रशिक्षण अवधि के दौरान जवानों को शारीरिक दक्षता, हथियार संचालन, भीड़ नियंत्रण, आंतरिक सुरक्षा, आपदा प्रबंधन, मानवाधिकारों की समझ तथा जनसंपर्क के व्यवहारिक पहलुओं का विशेष प्रशिक्षण दिया गया, ताकि वे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी कुशलता और संवेदनशीलता के साथ कार्य कर सकें।
कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण अवधि में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 5 नवआरक्षियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। अधिकारियों ने उनके अनुशासन, परिश्रम और कार्यकुशलता की सराहना की।
दीक्षांत परेड में सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी, प्रशिक्षकगण एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। पूरे समारोह में अनुशासन, देशभक्ति और राष्ट्रसेवा के प्रति समर्पण का भाव स्पष्ट रूप से देखने को मिला।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *