आज की ताजा खबर

दूषित पानी और जलभराव से शिवराजपुर मंदिर परिसर में संकट, स्थानीय लोग परेशान

top-news

शिवराजपुर (कानपुर नगर)।
नगर पंचायत शिवराजपुर के वार्ड नंबर 5 में बिल्हन रोड स्थित तिराहे, परमंदिर मार्ग व रैन बसेरे के सामने दूषित पानी और जलभराव की समस्या गंभीर रूप ले चुकी है। नाला चोक होने और निकासी मार्ग अवरुद्ध होने से सड़क पर लगातार गंदा पानी बह रहा है, जिसके चलते श्रद्धालुओं, राहगीरों और स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। मंदिर जाने वाले लोगों को मजबूरी में गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है, जिससे फिसलन और चोट की घटनाएं भी सामने आई हैं। दूषित जलभराव से संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है।

जल जीवन मिशन का अधूरा कार्य बना परेशानी की जड़

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि जल जीवन मिशन के तहत कार्यदाई संस्था ने कार्य को अधूरा छोड़कर पानी की सप्लाई शुरू कर दी। कई जगह बिना टोंटी के नल से लगातार पानी बहने से जलभराव की स्थिति बनी रहती है। यही पानी नालियों में जाता है और ओवरफ्लो होकर सड़क पर फैल जाता है। नालियों की नियमित सफाई और सही जलनिकासी व्यवस्था के अभाव में हालात और बदतर हो गए हैं।

रैन बसेरे के बाहर भी जलभराव, मच्छरों से असहनीय स्थिति

रैन बसेरे के सामने भी गंदे पानी का जमाव बना रहता है। यहां ठहरने वाले जरूरतमंदों को बदबू और मच्छरों की समस्या से जूझना पड़ रहा है। आसपास का वातावरण दूषित होने से स्वास्थ्य जोखिम बढ़ गया है।

शिकायतों पर फर्जी निस्तारण का आरोप

वार्ड सभासद अरुण यादव सहित बबलू मिश्रा, रवि प्रताप, ऋषि त्रिपाठी, पवन त्रिवेदी और विकास देवेंद्र समेत अन्य स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि अक्टूबर व नवंबर में समस्या को लेकर जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की गई थी, लेकिन जिम्मेदार निकाय ने कागजों पर फर्जी निस्तारण कर दिया। शिकायतकर्ताओं का दावा है कि यदि कार्रवाई समय से होती तो वर्तमान स्थिति उत्पन्न न होती। निकाय की अधिशासी अधिकारी से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई, परंतु उनका नंबर स्विच ऑफ बताया गया।

प्रशासन की कार्रवाई पर सबकी नजर

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि समस्या लगातार बढ़ रही है और नगर पंचायत प्रशासन की उदासीनता से जनता परेशान है। अब देखना यह है कि प्रशासन इस गंभीर जनसमस्या पर कब तक ठोस कार्रवाई करता है।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *