आज की ताजा खबर

औरैया में दिनदहाड़े फायरिंग, कार सवार युवक गंभीर रूप से घायल — पुलिस ने शुरू की जांच

top-news top-news

औरैया। सदर कोतवाली क्षेत्र के दिबियापुर नहर पुल पर शनिवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दो बाइक सवार युवकों ने एक कार सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हमले में करमपुर निवासी आशुतोष तिवारी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। साथी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।

घायल आशुतोष के अनुसार, उसकी गाड़ी टाटा एजेंसी में क्लेम के लिए खड़ी थी। एजेंसी के एक कर्मचारी ने फोन कर बताया कि गाड़ी बन गई है। मौके पर पहुंचने पर गाड़ी अधूरी मिली, जिसके बाद आशुतोष उसे लेकर वापस लौट रहा था। इसी दौरान नहर पुल के पास बाइक सवार हमलावरों ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी। आशुतोष ने आरोप लगाया कि षड्यंत्र के तहत उसे बुलाया गया था।

घटना स्थल से कुछ दूरी पर पुलिसकर्मी भी तैनात थे, जिन्हें लेकर घायल ने गंभीर आरोप लगाए हैं। सूचना मिलने पर CO सिटी अशोक कुमार और कोतवाल राजकुमार सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू की।

अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा ने बताया कि डायल 112 पर गोली चलने की सूचना मिली थी। घायल द्वारा दो संदिग्धों के नाम बताए गए हैं। पुलिस ने नामजद आरोपियों की तलाश में तीन टीमें गठित कर दी हैं और जल्द खुलासे का दावा किया है।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *