आज की ताजा खबर

तेज रफ्तार डंपर ने राहगीर को कुचला, हालत गम्भीर

top-news top-news

घाटमपुर । थाना क्षेत्र के पतारा स्थित तिलसड़ा मोड़ पर शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार डंपर ने सड़क पार कर रहे राहगीर को टक्कर मारते हुए कुचल दिया। हादसे में युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद चालक डंपर को बीच हाइवे पर छोड़कर फरार हो गया जिससे कानपुर सागर हाइवे पर करीब एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया। साढ़ थाना क्षेत्र के पहेवा गांव निवासी 50 वर्षीय मोहनलाल शुक्रवार को निजी कार्य से पतारा कस्बा आए थे। देर रात वापस घर लौटते समय जैसे ही वह तिलसड़ा मोड़ के पास सड़क पार कर रहे थे तभी घाटमपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद डंपर युवक के ऊपर से गुजर गया जिससे उनके दोनों पैर बुरी तरह कुचल गए। हादसा होते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना देने के साथ ही घायल को ऑटो से पतारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर देखते हुए युवक को कानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। चालक द्वारा डंपर को हाइवे पर ही छोड़कर भाग जाने से यातायात पूरी तरह ठप हो गया। करीब एक किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई। जाम में एक एम्बुलेंस भी फंस गई जिसे देखकर ग्रामीणों ने खुद मोर्चा संभालते हुए हाईवे पर उतरकर वाहनों को हटवाया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद यातायात बहाल कराया जा सका। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर पतारा चौकी में खड़ा कराया। घाटमपुर थाने के क्राइम इंस्पेक्टर खुर्शीद अहमद ने बताया कि घायल को अस्पताल पहुंचा दिया गया है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *