आज की ताजा खबर

पंचायत चुनाव तय समय पर,अयोध्या में मांस-मछली पर प्रतिबंध सही : ओपी राजभर*

top-news

सुलतानपुर।सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि प्रदेश में पंचायत चुनाव अपने निर्धारित समय पर ही कराए जाएंगे और अयोध्या में पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर मांस-मछली की दुकानों पर लगाया गया प्रतिबंध पूरी तरह उचित है।ओपी राजभर ने एनडीए की विचारधारा को दोहराते हुए कहा कि गठबंधन का लक्ष्य सबका साथ,सबका विकास है और समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलना एनडीए की प्राथमिकता है। अयोध्या को धार्मिक नगरी बताते हुए उन्होंने कहा कि वहां की परंपराओं और आस्था का सम्मान जरूरी है। जिसे मांस-मछली खाना है,वह अयोध्या से बाहर जाकर खा सकता है,उन्होंने दो टूक कहा।पंचायत चुनाव को लेकर उन्होंने बताया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री से बातचीत हो चुकी है। एसआईआर प्रक्रिया समय से पूरी कराने के निर्देश दिए गए हैं,जिससे चुनाव में किसी तरह की देरी नहीं होगी।मनरेगा पर बोलते हुए सुभासपा प्रमुख ने योजना में खामियों की ओर इशारा किया।उन्होंने कहा कि लाखों मजदूर काम करने के बावजूद भुगतान के लिए परेशान हैं,जो गंभीर चिंता का विषय है। मजदूरी बढ़ाने के सवाल पर उन्होंने साफ किया कि यह निर्णय केंद्र सरकार के स्तर पर लिया जाएगा।ब्राह्मण विधायकों और गांधी जी के नाम से जुड़े विवाद पर भी ओपी राजभर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे मुद्दों को उछालना कांग्रेस की राजनीतिक रणनीति का हिस्सा है,जबकि गांधी जी को देश कभी भूल नहीं सकता।इस मौके पर जिलाधिकारी कुमार हर्ष, शहर विधायक विनोद सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ऊषा सिंह, एलएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक राज प्रसाद उपाध्याय,विधायक राजेश गौतम,भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील त्रिपाठी, सुभासपा जिला अध्यक्ष विनीत सिंह,ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह,डीपीआरओ अभिषेक शुक्ला आदि रहे।


https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *