आज की ताजा खबर

अमेठी में संदिग्ध हालात में अधेड़ की ट्रेन से कटकर मौत

top-news

अमेठी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत देवीपाटन मंदिर के पीछे लखनऊ–प्रतापगढ़ रेलवे ट्रैक पर शनिवार की शाम एक अधेड़ व्यक्ति की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर कोतवाली अमेठी पुलिस व जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई शुरू की।
पुलिस के अनुसार रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव पड़ा मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर जांच की गई तो मृतक की पहचान शिवचरण सरोज (60 वर्ष) पुत्र रामपाल, निवासी सलामत अली का पुरवा, कस्बा अमेठी के रूप में हुई। पहचान होने के बाद परिजनों को सूचना दी गई, जिसके बाद वे घटनास्थल पर पहुंचे। परिजनों की हालत बेहद खराब थी और घटनास्थल पर कोहराम मच गया।
कोतवाली अमेठी के प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के हाथ में सब्जी का थैला मिला है, जिससे प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि वह सब्जी लेकर रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। इसी दौरान ट्रेन आ जाने से वह उसकी चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। मामले की जांच जारी है।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *