आज की ताजा खबर

बुंदेलखंड इंसाफ सेना के अध्यक्ष ने फूंका बिगुल

top-news

मौदहा (हमीरपुर)। परसदवा डेरा में सड़क निर्माण प्रशासन के गले में फांस बनता दिखाई दे रहा है। इस मांग को लेकर क्रमिक अनशन लगातार छठे दिन भी जारी है। कड़ाके की ठंड और कपकपाती सर्द हवाओं के बावजूद ग्रामीण रात-दिन खुले आसमान के नीचे अनशन पर बैठे हुए हैं।
शनिवार के दिन अनशन स्थल पर पहुंचे बुंदेलखंड नव निर्माण सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट विनय तिवारी ने जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन की उदासीनता पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा “एक ओर हमीरपुर जिला राजस्व देने के मामले में प्रदेश में नंबर वन है, वहीं विकास के मामले में सबसे पीछे है। इतनी भीषण सर्दी में ग्रामीणों का खुले आसमान के नीचे बैठना, सिस्टम की असंवेदनशीलता को उजागर करता है। जब तक सड़क नहीं बनेगी, अनशन जारी रहेगा।” ग्रामीणों का कहना है कि ठंड में बुजुर्ग, महिलाएं और युवा सभी अनशन में शामिल हैं। यहां न अलाव की पर्याप्त व्यवस्था है, न ही प्रशासन की ओर से कोई सुध लेने वाला। इसके बावजूद ग्रामीणों का संकल्प अडिग है। इस सड़क को लेकर इससे पूर्व अखिलेश यादव, सपा सुप्रीमो, भी फेसबुक के माध्यम से भाजपा सरकार को घेर चुके हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी प्रकार वर्ष 2024 में भी इसी मांग को लेकर बुंदेलखंड नव निर्माण सेना भारत के बैनर तले 5 दिन का क्रमिक अनशन और 2 दिन का आमरण अनशन किया गया था। उस समय उपजिलाधिकारी मौदहा के आश्वासन पर अनशन समाप्त किया गया, लेकिन आश्वासन आज तक पूरा नहीं हुआ। झूठे वादे करने में जिला प्रशासन को महारथ हासिल है। वर्तमान में यह आंदोलन संगठन के जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र निषाद के नेतृत्व में शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *