आज की ताजा खबर

मनरेगा को समाप्त किए जाने के षड्यंत्र के विरोध में कांग्रेसियों का विरोध प्रदर्शन

top-news


रायबरेली। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के लोगों ने मनरेगा को समाप्त किए जाने के षड्यंत्र के विरोध में हाथी पार्क स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के नीचे एक दिवसीय उपवास रखकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस प्रवक्ता महताब आलम ने कहा कि आरएसएस और भाजपा महात्मा गांधी का नाम देश के इतिहास से मिटाना चाह रही है,देश की जनता को धार्मिक उन्माद में उलझा कर जनता की हितकारी योजनाओं को समाप्त किया जा रहा है, मनरेगा से छेड़छाड़ कर इसकी मूल आत्मा को ही केंद्र की मोदी सरकार समाप्त कर रही है, मनरेगा बचाओ संग्राम कार्यक्रम के जिला कोऑर्डिनेटर उमेश बहादुर सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में मनरेगा जीवन यापन करने का प्रमुख साधन है कांग्रेस पार्टी ग्रामीणों की इस योजना को बर्बाद नहीं होने देगी।
शहर अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि मनरेगा योजना का सबसे ज्यादा लाभ ग्रामीण महिलाओं को मिलता है जो अपने गांव में ही रहकर इस योजना का लाभ ले रही थी। विजयशंकर अग्निहोत्री ने भाजपा सरकार की 125 दिन काम देने की मंशा को सिर्फ जुमलेबाजी बताया, निर्मल शुक्ला ने कहा कि जब राज्य की सरकारें मनरेगा का 10% नहीं दे पा रही थी तो अब वह 40% कैसे देगी, सईदुल हसन ने मनरेगा से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का नाम हटाए जाने की कड़ी निंदा की।
इस अवसर पर राहुल वाजपेई, अजीत सिंह, नौशाद खतीब,प्रवक्ता महताब आलम,आशीष द्विवेदी, सुमित्रा रावत,हेमलता सर्वोत्तम मिश्रा, रमाकांत सिंह,मनोज तिवारी, आलोक विक्रम, मोहम्मद अशरफ, अखिलेश अवस्थी,विश्वनाथ त्रिवेदी, के.सी.शुक्ला,दिनेश त्रिवेदी,राजेंद्र मौर्या,खलीलअहमद,साहबदीन, आशीष यादव, महेंद्र कुमार, अमित पासी, मोहम्मद शमी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *