आज की ताजा खबर

हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में आप ने बांग्लादेश सरकार का फूंका पुतला

top-news

मौदहा (हमीरपुर)। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे संगठित अत्याचार एवं भारत सरकार की चुप्पी तथा कूटनीतिक व्यापारिक संबंधों पर तत्काल रोक लगाएं जाने की मांग को लेकर आप आदमी पार्टी के नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में बांग्लादेश सरकार का पुतला दहन कर बांग्लादेश मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए राष्ट्रपति को चार सूत्री मांगों का ज्ञापन रजिस्टार कानूनगो को सौंपा। 
रविवार को आम आदमी पार्टी के नगर अध्यक्ष गुलाम मोहम्मद के नेतृत्व में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर बंगलादेश सरकार का पुतला फूँक राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन रजिस्टर कानूनगो मोतीलाल को ज्ञापन सौंप बताया की भारत-बांग्लादेश के बीच सभी व्यापारिक एवं कूटनीतिक सम्बंधों पर तत्काल रोक लगाए जाय केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही बिजली आपूर्ति पर तत्काल रोक लगाए जाने एवं बांग्लादेशी अल्पसंख्यको की सुरक्षा हेतु ठोस कदम उठाए जाने की मांग की है। वहीं ज्ञापन देने में नगर अध्यक्ष गुलाम मोहम्मद ने बताया की अगर जल्द ही भारत सरकार द्वारा निर्णायक कदम नहीं उठाया गया तो आने वाले समय में न केवल क्षेत्रीय शांति के लिए खतरा बनेगा बल्कि भारत की अंतर्राष्ट्रीय साख और नैतिक नेतृत्व पर भी गंभीर प्रश्नचिन्ह लग सकते है। भारत का संविधान हमें यह सिखाता है। की अन्याय के विरुद्ध मौन रहना भी अन्याय सहने के बाबर है। इसी को लेकर आम आदमी पार्टी ने महामहिम राष्ट्रपति से इस गंभीर विषय की संवेदनशीलता को देखते हुए,केंद्र सरकार को तत्काल ठोस एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने की मांग की है। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य प्रजापति, जिला कोषाध्यक्ष त्रिलोक चंद, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष मोहम्मद साबिर, सुनील शिवहरे सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *