आज की ताजा खबर

इटावा पुलिस का क्रैकडाउन, हिस्ट्रीशीटर मुठभेड़ में गिरफ्तार

top-news top-news

इटावा। अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के तहत इटावा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना बकेवर पुलिस ने संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान एक हिस्ट्रीशीटर वांछित अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया।
घटना 11 जनवरी 2026 की है, जब सुनवर्षा अंडरपास के पास चेकिंग के दौरान तेज रफ्तार कार सवार अभियुक्त ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पीछा करने पर उरैन गांव के पास दोबारा फायरिंग की गई, जिस पर पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ में अभियुक्त प्रवीन उर्फ मंगल यादव उर्फ सुनील कुमार के दाहिने पैर में गोली लगी।
पुलिस ने घायल अवस्था में अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक फैक्ट्री मेड रायफल 315 बोर, 4 खोखा कारतूस, 6 जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन और बिना नंबर प्लेट की ह्युण्डई एक्सेंट कार बरामद की। एक अन्य अभियुक्त मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ विभिन्न जनपदों में लूट, डकैती, गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट व एनडीपीएस एक्ट सहित 24 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *